Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

71 वें गणत्रंत दिवस के पावन अवसर पर रूप सिंह नागर,ललित नागर ,राजेश तंवर  व पत्रकार अजीत सिन्हा को सम्मानित किया गया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:71 वें गणत्रंत दिवस सेक्टर -29 ,हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के हनुमान पार्क में बड़े धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम विकास समिति के द्वारा आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश नागर के पिता रूप सिंह नागर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थे। जबकि विशेष अतिथि के रूप प्रमुख समाजसेवी राजेश तंवर मौजूद थे। इस दौरान राष्टीय ध्वज फहराया गया। इसके बाद कई प्रकार के सांस्कृति कार्यक्रम कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किए, जिसे देख कर दर्शक गदगद हो गए । 


संस्था के चेयरमैन जगजीत सिंह व अध्यक्ष विशाल यादव  ने कार्यक्रम में आए अतिथियों को फूल के माला पहना कर और शाल डाल कर सम्मानित किया। इसमें अथर्व न्यूज़ के मुख्य संपादक अजीत सिन्हा भी शामिल थे। अपने संबोधन में रूप सिंह  नागर ने कहा कि इस कार्यक्रम में आकर बहुत खुश हैं। इस इलाके के लोगों के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा के लिए खुले हुए हैं जब भी यहां के लोगों को विधायक राजेश नागर की जरुरत महसूस हो वह उनसे मिलने के लिए आ सकतें हैं। इस सेक्टर के विकास में जो भी योगदान देने का अवसर विधायक राजेश नागर को मिलेगा उस पर वह खड़े उतरने की पूरी कोशिश करेंगें। 



इस पवन अवसर पर पूर्व विधायक ललित नागर , प्रमुख सामजसेवी विनोद भाटी, पूर्व पार्षद देवेंद्र पहलवान, ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक दीपक मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चेयरमैन जगजीत सिंह, प्रधान विकास यादव, अरुण श्रीवास्तव, दीपक यादव, पार्वती, आर के यादव, शैली हांडा, एस.सी पांडेय, मंजू जोशी , श्वेता, संतोष जलवाल, विकास गुप्ता , अमित ने अहम भूमिका निभाई  हैं             

Related posts

फरीदाबाद : पलवली हत्याकांड : पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी साहब सिर्फ पीड़ितों की सहायता करनी थी तो एसआईटी क्यों बनाई, निर्दोषों को आरोपी बना डाला।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : एक लड़के के द्वारा फेसबुक पर एक लड़की के बारे में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया केस दर्ज।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड के वी. के. वर्मा ने कहा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी मेरी आवाज सुनों, मेरे मकान से एनसीजेड हटाओं

Ajit Sinha
error: Content is protected !!