Athrav – Online News Portal
Surajkund अंतर्राष्टीय फरीदाबाद

34 वें सूरजकुंड इंटरनेश्नल हस्तशिल्प मेले में सुरक्षा हेतु 10 डीएसपी, 50 इंस्पेक्टर, 2200 पुलिस कर्मियों को तैनात किए हैं: सीपी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:34 वें सूरजकुंड इंटरनेश्नल हस्तशिल्प मेले में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस मेले में एनआईटी डीसीपी डा. अर्पित जैन के नेतृत्व में 20 डीएसपी, 50 इंस्पेक्टर सहित करीब 2200 पुलिस कर्मी ड्यूटी में तैनात रहेंगे.यह जानकारी सूरजकुंड होटल के कांफ्रेंस हॉलमें आयोजित पुलिस अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में पुलिस कमिश्नर के. के. राव ने दिए। पुलिस कमिश्नर के. के. राव का कहना हैं कि इस मेले में आने वाले तक़रीबन 10 लाख दर्शकों की सुरक्षा के लिए आसमान से ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी, के अलावा एसीपी क्राइम अनिल यादव के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीमें सिविल ड्रेस में असमाजिक व आपराधिक तत्वों के ऊपर नजर रखेंगें,उनका कहना हैं कि इसके अतिरिक्त इस मेले की सुरक्षा बुलेट प्रुफ जिपसी, डाॅग स्कवाड टीम, मोबाईल जैमर, स्वेट कमाॅडों से भी की जाएगी। 

उनका कहना हैं कि इस बाबत आज उन्होनें अपने टीम के साथ आगामी एक फ़रवरी से शुरू होने वाले 34 वें सूरजकुंड इंटरनेशनल हस्तशिल्प मेले के प्रांगण का निरिक्षण किया। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि दर्शक बेधड़क इस मेले में परिजनों के साथ आए उन सभी लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी हैं। इस आयोजित बैठक में मेला ड्यूटी में तैनात किए गए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को  आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ टूरिज्म के अलावा सूरजकुंड, डीसीपी एनआईटी पुलिस मेला  अधिकारी डॉक्टर अर्पित जैन, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉक्टर अंशु सिंगला, डीसीपी सेंट्रल  लोकेंद्र सिंह ,डीसीपी बल्लभगढ़  राजेश कुमार, डीसीपी ट्रैफिक फुल कुमार, राजेश दुग्गल कमांडेंट थर्ड बटालियन,मकसूद अहमद एएसपी नारनौल के अलावा श्रीमती धारणा यादव एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमन ,एसीपी ट्रैफिक  अभिमन्यु, गजेंद्र शर्मा एसीपी एनआईटी,  राजीव कुमार एसीपी सूरजकुंड, महेंद्र वर्मा  एसीपी सेंट्रल, मोजीराम एसीपी सराय, जयवीर एसीपी सिटी बल्लभगढ़, सुखबीर सिंह एसीपी बड़खल, नरेंद्र सांगवान डीएसपी हिसार, शाकिर हुैसन डीएसपी पंचकूला, मोहम्मद जमाल डीएसपी रेवाड़ी ,  यशपाल खटाना डीएसपी पलवल,श्रीमती शकुंतला देवी एसीपी ट्रैफिक गुड़गांव व सेंट्रल और  बल्लभगढ़ जॉन के थाना प्रबंधक और ओआई/ इंस्पेक्टर सुमन कुमार, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर सत्यवीर व अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

पुलिस कमिश्नर ने मेले में मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर 8 जोन/सेक्टर में बांटा गया है। मेले की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कर्मीयों की सिफट वाईज डयूटी लगाई गई है। ताकि डयूटी दुरस्त तरीके से की जा सके। सभी गेटो पर मेटल डिटेक्टर व डीएफएमडी होंगे, मेले की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने व अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। सुरक्षा के मध्यनजर अपराधिक तत्वों व मंचलो पर नजर रखने के लिए महिला रेपीडेक्स पुलिस, स्वेट कमांडो व सिविल कपडो में पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। इस के अलावा दूरबीन से भी मंचलो पर नजर रखी जाएगी। पुलिस कर्मी मेले के चारो और उंची-उंची पहाडियों पर भी असले के साथ तैनात होंगें। उन्होने बताया कि बुलेट पू्रफ जिपसी, डाॅग स्कवाड टीम, मोबाईल जैमर, स्वेट कमाॅडों एवं सुरक्षा के मध्यनजर सीआईडी टीम का बम निरोधक दस्ता, एंटी स्बोटेज टीम, भी तैनात होगी। मेले की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए हरियाणा पुलिस के स्पेशल कमांडो बुलेट प्रूफ जैकेट एवं ऑटोमेटिक गन सहित तैनात किए जाएंगे। टिकट काउंटर, वीआईपी पार्किंग, मचान इत्यादि पर भी हथियार सहित पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मेला की सुरक्षा के मध्यनजर  2200 से अधिक पुलिस कर्मी की डयूटी लगाई गई है जिसमें फरीदाबाद पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा अन्य जिलों से भी पुलिस बल तैनात किया गया है। अन्य जिलों से 1 एएसपी,9 डीएसपी सहित लगभग 1000 पुलिसकर्मी अन्य जिला से आए है ,को तैनात किया जाएगा।



इसके अलावा ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए करीब 500 ट्रैफिक पुलिसकर्मी/ होमगार्ड तैनात किए गए हैं जोकि मेले के अंदर  एवं बाहर तैनात होंगे ताकि मेले में आने वाले लोगों को ट्रैफिक से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के मुद्देनजर कुल 22 नाके  लगाए गए हैं जिसमें 5 नाके मेला परिसर के अंदर और 17 नाके मेला परिसर के चारों तरफ लगाये गए है। मेला परिसर के सभी गेट, सभी जोन, फूड कोर्ट, वीआईपी पंडाल, और सभी पार्किग स्थल एवं अन्य जगह पर करीब 220 से अधिक कैमरे लगए गए है जिनको सूरजकुंड स्थित कंट्रोल रूम से जोेडा गया है। लोस्ट एंड फाउंड अनाउंसिग काउंटर भी बनाया गया है, इसके अलावा जो बच्चे अपने परिजनों से बिछड जाते है उनके लिए एक अलग से जगह बनाई गई है। उन्होने बताया कि मेले की लोकप्रियता को देखते हुए वाहनों की बढती सख्या के मध्यनजर मीडिया पार्किंग सहित 10 वीआईपी पार्किंग के अलावा 12 अन्य पार्किग स्थल बनाए गए है। मेले में आने वाले लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े उसके लिए डॉक्टर भी मौजूद होंगे इसके अलावा 8 एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। मेला पुलिस अधिकारी डॉक्टर अर्पित जैन ने सुरक्षा की दुष्टि से सभी मेला दर्शीयो से अनुरोध किया है कि अपने साथ माचिस, बीडी, सिगरेट व अन्य जवलनशील पदार्थ को साथ ना लाए वरना उनको एंट्री नही दी जाएगी। 

Related posts

फरीदाबाद पुलिस के. के. राव ने कहा कि कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों को उठक बैठक कराया जाएगा, देखिए वीडियो   

Ajit Sinha

खजाना कार्यालय फरीदाबाद में हरियाणा प्रदेश सेवानिवृत्त पेंशनरों के लिए 8 जुलाई को लगेगा मोबाईल नवीनीकरण कैंप

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए प्रदेश में बनाए गए 20629 पोलिंग बूथ: पंकज अग्रवाल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!