Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद विशेष

पुलिस महानिदेशक मनोज यादव बदमाशों के गोली से घायल एएसआई जितेंद्र का हाल चाल जानने पहुंचे एशियन हॉस्पिटल, पीठ थपथपाई।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद; पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने आज एशियन अस्पताल में पहुंचकर बदमाशों के गोलियों से घायल हरियाणा पुलिस के एएसआई जितेंद्र सिंह का हाल चाल जाना। और उसकी पीठ थपथपाई। इस दौरान उन्होनें कहा कि घायल जितेंद्र सिंह का ईलाज का पूरा खर्चा हरियाणा पुलिस उठाएगी। साथ में उसका ध्यान रखने के लिए एनआईटी एसएचओ विनोद कुमार व सेक्टर -21 डी के इंचार्ज राजेश बागड़ी की विशेष रूप से ड्यूटी लगाईं गई हैं। डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि उनके तरफ बहादुर टीम को पांच लाख व पुलिस कमिश्नर के के राव  की तरफ से पांच लाख रूपए का नगद ईनाम दिया जाएगा। 

डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि बदमाशों ने शनिवार दोपहर के  साढ़े तीन बजे के बाद गुरुग्राम रोड पर गुरुग्राम पुलिस के बस पर फायरिंग की व एएसआई जितेंद्र को गोली मार कर अपने दो बदमाश साथी संदीप उर्फ़ काला व धन सिंह उर्फ़ काजू छुड़ाने के बाद एक लूटी हुई काले रंग की स्कार्पियों गाडी को रास्ते में छोड़ कर भागने व पाली गांव निवासी अजीत जोकि सफ़ेद रंग के स्कार्पियों गाडी में सवार था को रास्ते में रोक, उसके पैर में गोली मार कर, उससे स्कार्पियों गाडी को छीन कर व उसमें सवार होकर भागने की कोशिश की थी कि सूचना घायल अजीत ने तुरंत पुलिस दी और तुरंत पुलिस हरकत में आ गई और तीनों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी और एक बदमाश को कंधे पर गोली लगी। उनका कहना हैं कि पाली गांव निवासी अजीत के सूचना के बाद तीनों बदमाश पकडे गए हैं इस लिए उसे भी हरियाणा पुलिस की तरफ से पचास हजार रूपए का नगद ईनाम दिया जाएगा। 



उनका कहना हैं कि सही समय पर घायल जितेंद्र को एशियन अस्पताल में ईलाज के लिए पहुंचाने पर सबइंस्पेक्टर गोपाल व ईएएसआई रामवीर को नगद ईनाम और सम्मानित किया जाएगा। एएसआई जितेंद्र ने 1992 में हरियाणा पुलिस ज्वाइन किया था और अब उसकी तबियत खतरे से बाहर हैं। इस दौरान तीनों बदमाशों के गाडी से पुलिस ने 11 ऑटोमेटिक पिस्टल, 200 गोलियां व एक पंप गन , भारी संख्या में जिंदा कारतूस व आदि हथियार बरामद किए हैं।

आज गांव पखाल के पास वारदात में शामिल स्विफ्ट कार भी बरामद कर लिया। इससे पहले पुलिस ने एक काले रंग व एक सफ़ेद रंग की स्कार्पियों गाडी बरामद की गई थी। घायल बदमाशों के नाम धन सिंह उर्फ़ काजू निवासी होडल पट्टी ,जिला पलवल , नरेश सेठी निवासी झज्जर व कपिल उर्फ़ नोनी निवासी डाबला गांव , जिला झज्जर हैं। अभी दो में से एक अपराधी धन सिंह उर्फ़ काजू पकड़ा गया हैं जबकि संदीप उर्फ़ काला अभी भी फरार हैं। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस  जगह जगह छापेमारी कर रही हैं। इनमें से दो घायल अपराधी कपिल व नरेश सेठी दोनों को छुड़ा कर ले जाने वाले हैं। पुलिस की माने तो वारदात के समय बदमाशों की संख्या कुल 10 थी। 

Related posts

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड में बिल्डरों के द्वारा खरीदारों को लूटने के लिए किए जा रहे अवैध निर्माणों पर जल्द होगी कार्रवाई -डीटीपी

Ajit Sinha

फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कालोनी दीपावली तक एलईडी लाइटों में जगमगता हुआ नजर आएगा,पानी की समस्या ख़त्म,चैयरमेन भारत भूषण।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ग्रीन फील्ड में जमीनों की रजिस्ट्री क्यों बंद कर दी, लोग हो रहे बहुत ज्यादा परेशान।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!