Athrav – Online News Portal
जरा हटके विशेष

छिपकली ने पूंछ से मारा ‘थप्पड़’ तो तेंदुए ने गुस्से में किया ऐसा… देखें तस्बीर में लड़ाई का पूरा

सोशल मीडिया पर 2018 का एक पुराना वीडियो फिर वायरल हो रहा है] जिसमें तेंदुए के बच्चे और मॉनिटर छिपकली की लड़ाई दिखाई गई है. भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान ने 5 जनवरी की सुबह इस वीडियो को ट्वीट किया था, जिसके बाद ये वीडियो फिर शेयर किया जा रहा है. डेली मेल के अनुसार, वीडियो को जाम्बिया के कैंगयू सफारी लॉज में फिल्माया गया था.वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुए का बच्चा छिपकली को बड़े गौर से देखता है. वो बार-बार उस पर पंजे पर मारने की कोशिश करता है. छिपकली भी पूंछ के सहारे शिकारी से लड़ने की पूरी कोशिश करती है,



लेकिन आखिर में वो असफल रहती है. तेंदुआ उसको मुंह से उठाता है और जंगल की तरफ ले जाता है.अर्थ टच न्यूज़ के अनुसार, मॉनिटर छिपकली पानी में खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं. दरअसल, वो पानी में तेज भाग सकती हैं. दुर्भाग्य से वहां पानी नहीं था. लेकिन आखिर तक वह लड़ती रही. अंत में तेंदुए ने उसकी गर्दन पकड़ी और जंगल की तरफ चला गया.इस वीडियो के अब तक 12 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. डेली मेल के अनुसार, वीडियो को शूट करने वाले कोस्टा फ्रैंजसाइड्स ने कहा, ”छिपकली को पता था कि वह मुसीबत में है और खुद को बचाने के लिए उसने झट से अपनी पूंछ को तेज-तेज हिलाना शुरू कर दिया. आपको बता दें कि उसकी पूंछ बहुत ही शक्तिशाली होती है. छिपकली की नजर से तेंदुआ दूर हो गया तो वो कुछ नहीं कर पाई. नतीजतन पीछे से तेंदुए ने उसकी गर्दन पकड़ ली और ले गया. मुझे यकीन है कि छिपकली नहीं बच पाई होगी. शिकार मुंह में आने के बाद जानवर छोड़ते नहीं हैं.”

Related posts

हरियाणा: केंद्र सरकार ने जीएसटी के लगभग  20,000 करोड़ रुपए में से 761 करोड़ रूपए जारी किए हैं-दुष्यंत चौटाला

Ajit Sinha

बिल्डिंग में लगी भीषण आग में चौथी मंजिल पर फंसी, चलने में असमर्थ बुजुर्ग महिला की दिल्ली पुलिस ने बचाई वीरता पूर्वक जान -वीडियो देखें

Ajit Sinha

 ब्रेकिंग न्यूज़:फरीदाबाद के सोसाइटियों में से बाउंसरों को हटाओं,चौकीदार लगाओं ,गांजा, चरस, जुआ -सट्टा का कारोबार बंद करों-सीपी         

Ajit Sinha
error: Content is protected !!