अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने वीरवार शाम को आठ पुलिस इंस्पेक्टरों के तुरंत प्रभाव से तबादले किए हैं, इनमें इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को सिरसा से बदल कर भिवानी, इंस्पेक्टर जितेंद्र को पलवल से बदल कर रोहतक, कंवर सिंह को कैथल से हटा कर करनाल, मंजीत सिंह को एसवीबी से बदल कर पानीपत, इंस्पेक्टर करण सिंह को एसीबी से बदल कर गुरुग्राम, इंस्पेक्टर हरदीप सिंह को बदल कर फरीदाबाद से गुरुग्राम,सुभाष चंद्र को गुरुग्राम से बदल कर फरीदाबाद व इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह को रेवाड़ी से बदल कर पानीपत लगाया गया हैं।