अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:सीएम फ्लाइंग स्क्वायड, सेक्टर-29 एवं आधार कार्ड के नोडल ऑफिसर की टीम ने संयुक्त से गांव चकरपुर की दो अलग -अलग दुकानों में देर रात छापेमारी की। इससे नकली आधार व पैन कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं । काफी संख्या में आधार एवं पैन कार्ड भी बरामद किए गए हैं, मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज करने की कार्यवाही चल रही थी।
आपकों बता दें कि दिल्ली में कल ही चुनाव होना है, ऐसे में चुनाव से ऐन वक्त पहले इस तरह से काफी संख्या में आधार एवं पैन कार्ड मिलने से एजेंसियां चौकस हो गई हैं। कई बार बोगस वोटिंंग की बात आमजनों तक पहुंचती है ऐसे में यह जानकारी आमजनों को इस बारे में सतर्क करती है कि आप अपने वोट को लेकर सतर्क रहें। यह बता दें कि यह सभी सरकारी कागजात के तौर पर वोटिंग के लिए मान्य होते हैं। पुलिस की माने तो यह गिरोह आस पास से देशों के भी पहचान पत्र बनाते थे।
जानकारी के मुताबिक सीएम फ्लाइंग स्क्वायड को सूचना मिली कि गांव चकरपुर में नकली आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके बाद छापेमारी का योजना बनाया गया। यह भी सूचना थी कि नजफगढ़ निवासी चितरंजन एवं राजस्थान के अलवर जिले शाहजहांपुर गांव स्थित ग्रामीण बैंक में आपरेटर के पद पर कार्यरत महेंद्र मिलकर गांव चकरपुर में नकली आधार कार्ड बनाते हैं।