अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ग्रीन फिल्ड कालोनी में अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी के द्वारा नाला बंद करने और उस जमीन पर चार दीवारी करने पर सिचाई विभाग ने सख्त नाराजगी जाहिर की हैं और बंद किए गए नाले को जल्द से जल्द चालू करने की हिदायत देकर एक नोटिस थमा दिया। इस बारे में अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी के महा -प्रबंधक प्रवीण चौधरी, एस्टेट ऑफिसर कर्नल रिकी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की,पर उन्होने अपना फोन नहीं उठाया।
एडवोकेट पारुल बाबा का कहना हैं कि ग्रीन फिल्ड कालोनी में यूआईसी ने एक बड़े नाले में मिटटी डलवा कर बंद कर दिया और उस जगह पर चार दीवारी बनवा कर कब्ज़ा करने की कोशिश की हैं। इस बाबत उन्होनें एक नोटिस यूआईसी को दिया था.इस मामले में यूआईसी ने नक़्शे की कॉपी सहित नोटिस का जवाब दिया था.नक़्शे में वह जगह दरअसल में नाला हैं। फिर उन्होनें किस लिए नाले में मिटटी डाल कर चार दीवारी की हैं। इससे कंपनी का मंशा साफ़ जाहिर होता हैं कि इस जमीन के प्रति उनकी नियत बिल्कुल ठीक नहीं हैं। उनका कहना हैं कि इस बारे में ग्रीन फिल्ड कालोनी के लोगों ने एसटीपी, सिचाई विभाग,एनजीटी और अन्य कई विभागों में पत्र लिख कर शिकायत की थी। उनकी शिकायत पर आज सिचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता इस्तियाक खान मौका देखने के लिए आए थे।
script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”>
मौका देख कर उन्होनें सख्त कार्रवाई करते हुए यूआईसी के एक अधिकारी को नोटिस थमा दिया जिसमें कहा गया हैं जल्द से जल्द इस नाले के ऊपर से मिटटी हटा दिया जाए और इस जमीन पर बने चार दीवारी को तोड़ कर हटा लिया जाए। वरना वह लोग इससे भी सख्त कार्रवाई करेंगे। इस प्रकरण में सिचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता इस्तियाक खान का कहना हैं कि गलत तरीके से अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी ने नाले में मिटटी डाल कर बंद कर दिया और उसके चारों तरफ चार दीवारी की हैं। इस नाले के जरिए होते हुए बुढ़िया नाले में बारिश का पानी जाता हैं। ऐसे में इस नाला के बंद होने से बारिश का पानी यहां एकत्रित हो जाएगा और यहां के निवासियों के लिए मुश्किल पैदा हो जाएगी