Athrav – Online News Portal
विशेष हरियाणा

डाईट-भत्ता 125 रूपए से बढ़ाकर 200 रूपए, खिलाडिय़ों का डाईट-भत्ता 200 से बढ़ाकर 250 रूपए प्रतिदिन किया गया: सीएम

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर की स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों के डाईट-भत्ता में बढ़ौतरी करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।हरियाणा के शिक्षा मंत्री  कंवर पाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले खिलाडिय़ों का डाईट-भत्ता 125 रूपए से बढ़ाकर 200 रूपए प्रतिदिन तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले खिलाडिय़ों का डाईट-भत्ता 200 रूपए से बढ़ाकर 250 रूपए प्रतिदिन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डाईट-भत्ता में बढ़ौतरी करने का उद्देश्य खिलाडिय़ों को उचित पौष्टिक आहार देना है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा के खिलाडिय़ों का स्कूल खेलों से लेकर, खेलो इंडिया, एशियन, कॉमनवैल्थ व ओलंपिक खेलों तक में पिछले कई वर्षों से दबदबा बना हुआ है। पिछले दो वर्षों से हरियाणा खेलो-इंडिया में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है जबकि यह बहुत छोटा-सा राज्य है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार विद्यार्थियों में स्कूली स्तर से ही खेलों के प्रति रूचि पैदाकर उनको सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है।उन्होंने कहा कि खेल प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का एक हिस्सा हैं और यह उतना ही जरूरी है जितना शरीर के लिए भोजन।



जिस प्रकार शरीर को नई ऊर्जा देने के लिए भोजन की जरूरत पड़ती है उतनी ही ऊर्जा और ताजगी खेल शरीर को देते हैं। विद्यार्थी जीवन में मानसिक बोझ और शारीरिक थकान को हलका करने का मुख्य साधन खेल ही है।शिक्षा मंत्री  कंवर पाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने खिलाडिय़ों का जो डाईट-भत्ता बढ़ाया है, इससे खिलाडिय़ों के शरीर को पौष्टिक तत्व मिलेंगे और उनके खेल का स्तर उन्नत होगा।

Related posts

पलवल : होडल टोल प्लाजा के समीप कार व मोटर साईकिल की जबरदस्त टक्कर में बाइक उछल कर कोसों दूर जा गिरा, दो की मौत।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज आगामी नगर निगम चुनाव के लिए मेनिफेस्टो कमेटी का गठन किया है -लिस्ट पढ़े।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: मुख्य सचिव कार्यालय ने जारी की सिविल सचिवालय में अग्नि सुरक्षा, बिजली बचत उपायों पर एडवाइजरी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!