अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: महाशिवरात्रि पर्व पर श्री महारानी वैष्णोदेवी मंदिर से धूमधाम से भगवान भोले की बारात निकाली गई। मंदिर प्रागंण से आरंभ हुई बारात में सैंकड़ों भक्तों ने ढोल नगाड़े एवं बैंड बाजे के साथ नाच गाकर भगवान भोले की बारात का स्वागत किया। इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने बारात में आए हुए भक्तों के साथ नाच गाकर भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह संपन्न करवाया। मंदिर से बारात एक व दो नंबर चौक से होते हुए शिवाला मंदिर के पास पहुंची । वहां माता पार्वती ने भगवान शिव को वरमाला पहनाई। इसके बाद बारात एनआईटी के बाजारों से होते हुए वापिस मंदिर प्रागंण में पहुंची। जगह-जगह भगवान शिव व माता पार्वती का जहां फू ल मालाओं से स्वागत किया, वहीं उनका आर्शीवाद भी लिया।
मंदिर में पहुंचने पर भगवान शिव व माता पार्वती के फेरे हुए और विवाह का आयोजन संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर हजारों भक्त इस शुभ विवाह के साक्षी बनें। मंदिर में बारात में उपस्थित भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर में आए हुए भक्तों ने भगवान शिव व माता पार्वती को शुभ विवाह की बधाई दी। इस अवसर पर भव्य रूप से भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना भी की गई, जिसमें सभी भक्तों ने मधुर भजनों पर घंटों तक नाच गाकर प्रसन्नता जाहिर की। महाशिव रात्रि के अवसर पर मंदिर को भव्यता पूर्ण तरीके से सजाया गया था। इस बारात की सबसे खास व आकर्षक पूर्ण झांकी धारा 370 रही, जोकि केंद्र सरकार के समर्थन में विशेष तौर पर बारात में शामिल की गई थी। मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर बड़ा कार्य किया है। उन्होंने एनआरसी लागू करने का भी स्वागत किया।
इस पुनीत अवसर पर गिर्राजदत्त गौड़ पूर्व विधायक चंदर भाटिया, प्रधान राजेश भाटिया, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, नेतराम गांधी, राहुल मक्क्ड, धीरज पंजाबी, तरूण धींगड़ा , रोहित मनोचा,बलजीत,बलवीर, आदित्य मावी, फकीरचंद कथूरिया, राज, आाशू, ललित, साहित दत्ता, सन्नीदेव, अनुज, विनोद,अमित, विनोद पांडे,अनिल ग्रोवर, प्रीतम धमीजा, सचिन व शिवम भी मौजूद थे। कैप्शन: वैष्णोदेवी मंदिर से निकाली गई भगवान शिव व माता पार्वती की भव्य बारात2- शिव बारात में शामिल की गई धारा 370 की झांकी, जोकि विशेष आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी