अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को कोरोना वायरस को देश से बाहर भागने के लिए घरों की लाइटें बंद करके अपने घरों के बालकोली में दिए,टोर्च, मोबाइल फोन से लाइट, मोमबती आदि जलाने की अपील रविवार 5 अप्रैल 2020 को रात 9 बजे से लेकर 9 मिनट तक थी,पर पूरे भारत वर्ष में लोगों ने दिए जलाए, पर फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने मशाल जला दिए। इस से प्रतीक होता कोरोना को इस देश से भागना लगभग तय चूका हैं। उनकी सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा हैं।
#9baje9mintues pic.twitter.com/N8ReFl98q8
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) April 5, 2020