अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:जिला प्रशासन ने खाद्य पदार्थों की जमाखोरी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बताते हुए 11 दुकानदारों व विक्रेताओं के चालान किए। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा 35 दुकानदारों ने विक्रेताओं के यहां छापेमारी की गई जिनमें से 11 दुकानदारों के अनियमितता पाए जाने पर चालान किए गए।
उन्होंने बताया कि आज जिला प्रशासन की टीम ने मैंसेर्स एस वी जनरल स्टोर गाड़ोली,मैसर्स स्वामी मदर डेयरी गाड़ोली, मैसर्स अमीरा फूड् स्टोर गाडोली, मैसर्स अग्रवाल जनरल स्टोर सरस्वती एंक्लेव, मैसर्स जय माता दी जनरल स्टोर मेन रोड गांधीनगर, मैसर्स द डेली नीड् स्टोर मेन रोड अमर कॉलोनी, हरियाणा फ्रेश सेक्टर 46, राजपाल फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स सेक्टर 46, बृजवासी डेयरी सेक्टर 46,कुणाल ट्रेडिंग न्यू रेलवे रोड का चालान किया गया। उपायुक्त ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जमाखोरी करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी टीम के सदस्यों द्वारा यह छापेमारी अभियान जारी रहेगा। ऐसे लोग समय रहते संभल जाए तो अच्छा है, अन्यथा नियमानुसार कड़ी कार्यवाही होना तय है। उपायुक्त ने जिला के सभी विक्रेताओं व दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वे लोक डाउन के दौरान समझदारी का परिचय दें और लोगों को निर्धारित दरों पर ही सामान उपलब्ध करवाएं। जनसाधारण हो या थोक विक्रेता सभी एकजुटता का परिचय दें और एक दूसरे के हित में काम करें।