Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

लॉकडाउन: कंटेनमेंट एरिया ग्रीन फिल्ड कालोनी में अवैध रूप से खोली गई सब्जी की दुकान को जिला प्रशासन ने तुरंत बंद करवाया। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: ग्रीन फिल्ड कालोनी के ए ब्लॉक में अवैध रूप से धड़ल्ले से चलाई जा रही एक सब्जी की दुकान को आज स्थानीय लोगों की शिकायत पर और “अथर्व न्यूज़” की पहल के बाद इलाके की पुलिस और ड्यूटी मजिस्टेट ने आज बंद ही नहीं करवाया, बल्कि हमेशा के लिए वहां से हटा दिया। इस सब्जी की दुकान होने की वजह से लॉकडाउन के नियम का पालन नहीं किया जा रहा था। इस कारण से आसपास में कोरोना वायरस फैलने का खतरा हैं। इस कार्य के लिए शिकायतकर्ताओं के “अथर्व न्यूज़”  का दिल से धन्यवाद किया हैं 

शिकायतकर्ताओं ने “अथर्व न्यूज़” को फोन पर एक शिकायत की कि शहर भर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगा हुआ हैं और ग्रीन फिल्ड कालोनी को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट किया हुआ हैं। इस कारण से जिला प्रशासन ने इस  कालोनी को सील किया हुआ हैं। इस बीच एक संस्था ने ए ब्लॉक के निवासियों से बिना पूछे ही एक सब्जी की अच्छी खासी दुकान भगत सिंह पार्क के पास खुलवा दी थी। इस दुकान पर लॉकडाउन के नियम का बिल्कुल पालन नहीं किया जा रहा था। इस बात से आसपास के निवासीगण बिल्कुल नाराज थे और एक शख्स ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व डीसी यशपाल यादव से शिकायत की थी, की एक कॉपी “अथर्व न्यूज़” को व्हाट्सअप पर भेजी गई थी.कई लोगों ने फोन कर इस बारे में शिकायत की थी। लोगों ने बताया कि सब्जी की दुकान खुलवाते वक़्त आसपास के निवासियों से कोई सहमति नहीं ली गई थी। दुकान खुलने के बाद ग्राहक लोग बिना मास्क के ही सब्जी खरीदने के लिए सब्जी की दुकान पर आते थे। 

इस दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग को भी दरकिनार किया जा रहा था। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस सब्जी की दुकान हटाने का निर्णय स्थानीय निवासियों ने आपस लिया।”अथर्व न्यूज़”  ने शिकायत मिलने के तुरंत बाद आज इस अवैध सब्जी की दुकान के बारे में ग्रीन फिल्ड कालोनी पुलिस चौकी के इंचार्ज सुनील सिंह और ड्यूटी मजिस्टेट एस.आई खत्री को सुचना दे दी। इसके बाद एक -एक करके दोनों अधिकारियों ने  सब्जी की दूकान पर पहुंच गए और अपने -अपने एंगल से जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि एक संस्था ने इस अवैध सब्जी की दूकान को खुलवाया था और आज ही ड्यूटी मजिस्टेट एसआई खत्री व चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने अवैध सब्जी को हटवा दिया। जिला प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली हैं। इस दोनों अधिकारियों और “अथर्व न्यूज़” का ग्रीन फिल्ड कालोनी ए ब्लॉक के निवासियों ने दिल से धन्यवाद किया हैं। 

Related posts

फरीदाबाद : रेलवे विभाग ने किसानों से किया धोखा,11 फरवरी को फतेहपुर बिल्लौच में किसान करेंगें महापंचायत : किसान नेता

Ajit Sinha

फरीदाबाद:बड़खल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप को जगह -जगह मिल रहे भारी समर्थन से कांग्रेसी उत्साहित है।

Ajit Sinha

अच्छे औद्योगिक हब ने पलवल की बनाई पहचान: पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह

Ajit Sinha
error: Content is protected !!