Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली वीडियो

ऐसे कॉस्टेबल को कौन नहीं चाहेगा सलूट करना, जिसने अपने सैलरी के पैसों से 150 परिवारों का पेट भर दिया, देखें वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस के एक कॉस्टेबल ने अपने सेलरी के पैसों से 150 से अधिक परिवारों को खाना खिला कर उनके पेट भर ने काम किया हैं। इस कॉस्टेबल का नाम प्रवीण हैं,का 29 सेकेंड का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो को काफी सुन और देख रहे हैं। आप भी इस खबर में ट्विटर पर वायरल इस  वीडियो को कॉस्टेबल प्रवीण के जुबानी सुन सकतें हैं।

कॉस्टेबल प्रवीण का कहना हैं कि वह जिस स्थान पर रहता हैं वहां पर 150 से अधिक परिवार के लोग रहते हैं जिसमें ज्यादात्तर रेहड़ी-पटरी और रिक्शा वाले लोग रहते हैं। उसे पता चला कि इन सभी लोगों के पास खाने के लिए कुछ भी नहीं हैं। इसके बाद उसके मन में एक दम से ख्याल आया कि कोरोना महामारी से दुनिया भर के लोग काफी परेशान हैं और इस दिक्कत से हम सभी लोग जूझ रहे हैं। उसने सोचा की उसके पास तो सेलरी के पैसे तो उसके बैंक के खाते में पड़े हैं। उसने अपने बैंक के खाते से पैसे निकाल कर लगभग 150 परिवार के घरों में खाने पीने के सामानों को उपलब्ध करवा दिया। इस सोच के साथ की आगे उसके पास फिर से सेलरी का पैसा आ जाएगा। उसकी इस सोच को लोग सलूट कर रहे हैं।

Related posts

दिल्ली, पीरागढ़ी अग्निकांड: निकाले गए इमारत के मलबे में दबे सभी दमकल कर्मी, एक की मौत; सीएम ने जताया दुख

Ajit Sinha

राहुल गांधी ने कहा, पीएम की ईडी, सीबीआई व इन्कम टेक्स से डरने वाला नहीं हूँ, चाहे 55 घंटे के बजाए 5 वर्ष तक कर ले पूछताछ।

Ajit Sinha

आज इतिहास रचा गया जब पहली बार दिल्ली पुलिस की सभी महिला टुकड़ी और मार्चिंग बैंड ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!