अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री जूही चावला ने कहा कि आप अपने लिए अपना मास्क अपने घरों में बनाए, उन्होनें कहा कि आप सभी के घरों में पुरानी साडी, दुप्पटा, रुमाल या कोई कपडा का टुकड़ा हो उससे आप इस तरह से अपना मास्क बना कर इस्तेमाल अपने घरों में कर सकतें। मास्क बनाने का तरीका उन्होनें खुद बताया हैं कि किस तरीके से आप मास्क बना सकते हैं। उन्होनें कहा कि एन 95 मास्क को बचा कर रखे। ताकि यह मास्क डॉक्टरों, नर्सों व स्वास्थ्य कर्मी इस्तेमाल कर सकें। फिल्म अभिनेत्री जूही चावला ने यह वीडियो अपने ट्विटर पर वायरल किया हैं जो आप स्वंय इस वायरल वीडियो को देख सकतें हैं।
Make your own mask! Go creative, maybe write a message or try your hand at painting…let us aim to leave the surgical & N95 masks for our healthcare professionals who need it the most 😇👍Don't forget 💪 Leave the house only when it's necessary 😷👮#ApnaDeshApnaMask @ApnaMask pic.twitter.com/4LGh6Ns4Rl
— Juhi Chawla (@iam_juhi) April 21, 2020