अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से तीन आईएएस और दो एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं गृह, जेल, आपराधिक जाँच, न्याय प्रशासन विभाग तथा पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्त आयुक्त तथा गृह, जेल, आपराधिक जाँच, न्याय प्रशासन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। मत्सय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण,गुरुग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वरिंद्र सिंह कुंडू को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।
नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग और शहरी संपदा विभागों के प्रधान सचिव तथा फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व कुमार सिंह को नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग और शहरी संपदा विभागों का प्रधान सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव और नागरिक उड्डयन विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है। स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों में चरखी दादरी के उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) संदीप अग्रवाल को चरखी दादरी का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। जबकि चरखी दादरी के सिटी मजिस्ट्रेट प्रीतपाल सिंह मोठसरा को चरखी दादरी का उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।