अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के सिपाही अमित कुमार का आज अंतिम दाह संस्कार पंजाबी बाग़ के श्मशान घाट में कर दिया गया हैं। अमित कुमार भारत नगर थाने में बतौर सिपाही तैनात थे और डयूटी के दौरान कोरोना ग्रस्त हो गए थे और अब उनकी मौत गई हैं। इस मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त उत्तरी रेंज मनीष अग्रवाल, डीसीपी उत्तर पश्चिम और एनडब्ल्यू जिले के अन्य अधिकारी दाह संस्कार के दौरान मौजूद थे।
इस दौरान मृतक अमित कुमार के पिता, भाई, ससुर, भाई और परिवार के अन्य करीबी सदस्य भी मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों और परिवार के सदस्यों ने शव को ले जा रही एंबुलेंस पर फूलों की पंखुड़ियों की बौछार कर अपना सम्मान किया। संयुक्त सीपी मनीष अग्रवाल ने परिजनों से बातचीत की और दुख की इस घड़ी में उनके साथ एकजुटता से अवगत कराया।