Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक राष्ट्रीय

अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता के सताए है कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला : भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: भाजपा के प्रवक्ता राजीव जेटली ने कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुरजेवाला अपने ही पार्टी के एक बड़े नेता द्वारा सताए हुए है इसलिए वह मनोहर सरकार पर टवीट करके अपनी खीझ मिटाने का काम करते है.उन्होंने कहा कि आज पूरा देश हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की प्रशंसा कर रहा है क्योंकि जिस प्रकार से वह प्रदेश को कोविड-19 मुक्त करने के लिए लड़ाई लड़ रहे है, वह पूरे देश में एक उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। राजीव जेटली ने कहा कि जब अनुकूल परिस्थितियों में भी अच्छे-अच्छे राजनेता सरकार नहीं चला पाते, मनोहर लाल ने महामारी के दौर में भी अपने कुशल राजनीतिज्ञ होने का परिचय देते हुए प्रदेश में जहां बीमारी को पनपने नहीं दिया.वहीं अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास किए।

यहां जारी प्रेस बयान में राजीव जेटली ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला को अपने ही पार्टी में जब वजन नहीं मिला और अपनी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के आगे जब वह बौने साबित हो जाते है तो मनोहर सरकार पर ट्वीट करके हरियाणा के लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास करते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मनोहर सरकार ने जहां अपना पहला कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया. वहीं दूसरा कार्यकाल भी सरकार बेहतरीन ढंग से चला रही है और विपरीत परिस्थितियों में भी मनोहर सरकार हर चुनौतियों से निपटने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने सुरजेवाला को नसीहत देते हुए कहा कि वह बेवजह सरकार पर ट्वीट करने के बजाए महामारी के इस दौर में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें, क्योंकि यह राजनीति करने का वक्त नहीं बल्कि प्रदेश को आपदा से बचाने का वक्त है इसलिए सत्तापक्ष के साथ-साथ विपक्षी नेताओं को भी इस दौर में बेवजह के ट्वीट करके लोगों को गुमराह करने का कार्य नहीं करना चाहिए। 

Related posts

फरीदाबाद : निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा तीसरी क्लास की छात्रा से गलत हरकत किए जानें का सनसनी खेज मामला प्रकाश मैं आया हैं।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रदेश में महीने भर चलेंगे सेवा कार्यक्रम: ओम प्रकाश धनखड़

Ajit Sinha

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भाजपा किसान मोर्चा के कार्यक्रम “नमो किसान पंचायत: ई-बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Ajit Sinha
error: Content is protected !!