अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:वन जीवन सिर्फ सुंदर ही नहीं, जानवर आपको कई बार जीवन का पाठ पढ़ा सकते हैं. सोशल मीडिया पर आपने शेरों और हाथियों के बीच जंग देखी होगी. लेकिन इस बार जंगल में हाथी तमिलनाडु वन विभाग की जीप के हॉर्न से गुस्सा गया और गुस्से में जीप का बुरा हाल कर दिया. अंदर बैठे वन कर्मी भी भाग निकले. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है.
Forest life is not all beauty.
Beast can teach you life lessons many times🙏It happened near Thadagam area Tamil Nadu. That’s the TN forest department jeep.
Lucky👌 pic.twitter.com/DVmrQEbsgY
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 10, 2020
तमिलनाडु के थडगाम क्षेत्र में ये घटना घटी. दरअसल जंगल विभाग की टीम जीप से जंगल का दौरा कर रही थी. जैसे ही जीप का हॉर्न बजा तो हाथी गुस्सा गया उसने बिना सोचे समझे जीप की तरफ दौड़ लगा दी. वन कर्मी हाथी को पास आता देख डर गए और गाड़ी को पीछे की तरफ दौड़ा लिया. लेकिन हाथी नहीं रुका वो जीप के पास गया और वार करना शुरू कर दिया. सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वन जीवन सिर्फ सुंदर ही नहीं, जानवर आपको कई बार जीवन का पाठ पढ़ा सकते हैं.
Forest life is not all beauty.
Beast can teach you life lessons many times🙏It happened near Thadagam area Tamil Nadu. That’s the TN forest department jeep.
Lucky👌 pic.twitter.com/DVmrQEbsgY
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 10, 2020
तमिलनाडु के थडगाम क्षेत्र में ये घटना घटी. ये तमिलनाडु वन विभाग की जीप थी. हाथी ने जीत के बोनट पर कई बार वार किया. बोनट पर ही हॉर्न लगा हुआ था. अंदर बैठे वन कर्मियों ने हवाई फायर कर हाथी को भगाने की कोशिश की, लेकिन हाथी नहीं माना. वन कर्मी जीप से उतरकर भागने लगे और दूर जाकर हवाई फायर किए. तब जाकर हाथी शांत हुआ और वापिस जंगल की तरफ निकल गया. सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वन जीवन सिर्फ सुंदर ही नहीं, जानवर आपको कई बार जीवन का पाठ पढ़ा सकते हैं. तमिलनाडु के थडगाम क्षेत्र में ये घटना घटी. ये तमिलनाडु वन विभाग की जीप थी.