Athrav – Online News Portal
व्यापार हरियाणा

पलवल जिला में 321 औद्योगिक इकाईयों को मिली संचालन की अनुमति: डीसी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल: कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान ओरेंज जोन के जिलों में औद्योगिक इकाईयों को संचालन के लिए अनुमति देने की प्रक्रिया को सरकार ने सरल कर दिया है। अब उद्यमी घर बैठे सरल हरियाणा पोर्टल पर अनुमति के लिए आसानी से आवेदन करने के साथ-साथ संचालन के लिए आवश्यक अनुमति भी प्राप्त कर रहे हैं। सरल हरियाणा पोर्टल से अनुमति मिलने की प्रक्रिया आसान होने के चलते औद्योगिक जगत के प्रतिनिधियों ने भी हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की प्रशंसा की है।

उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि पलवल जिला कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव की दिशा में पूरी सजगता के साथ आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टिï से जहां एक ओर हर आमजन पर प्रशासन की पारखी नजर है वहीं लॉकडाउन में श्रमिकों को किसी भी प्रकार से रोजगार की चिंता न हो इसके लिए औद्योगिक इकाईयां अनुमति के आधार पर शुरू हो रही हैं। पलवल जिला में सरल पोर्टल के माध्यम से अब तक 321 औद्योगिक इकाईयों को संचालन के लिए अनुमति मिली है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों में आवश्यक वस्तुओं का उत्पादन करने सहित आपूर्ति के लिए ट्रांसपोटेशन सुविधा भी अनुमति आधार पर दी गई है। औद्योगिक इकाईयों में कोविड-19 से बचाव के लिए जहां नियमित रूप से सैनेटाइजेशन प्रक्रिया अमल में लाई जा रही हैं वहीं मास्क का उपयोग करते हुए कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है। किसी भी रूप से कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए एहतियात बेहतर तरीके से बरते जा रहे हैं और कंपनियों में कार्यरत कर्मियों को परिसर में ही सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हुए निर्बाध रूप से कार्य करवाया जा रहा है।
जिला प्रशासन की ओर से उद्योगों में श्रमिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए होने वाले इंतजामों का भी नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। ओद्योगिक इकाईयों का आर्थिक व्यवस्था को समुचित बनाए रखने में अहम रोल है। पलवल जिला उद्योग केंद्र की उप निदेशक अनिल कुमार ने प्रशासन की ओर से दी जा रही अनुमति की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 321 औद्योगिक इकाईयों को सशर्त खोलने की अनमुति दी है। इन इकाईयों में 36568 कर्मचारियों को भी काम करने की अनुमति दी गई है। सभी खुलने वाली औद्योगिक इकाईयों में शारीरिक दूरी बनाते हुए कार्य शुरू किया जा रहा है। पलवल जिला में औद्योगिक इकाइयां अब समुचित रूप से नियमों के अनुरूप शुरू हो रही हैं। कोविड-19 से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन में पलवल जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित नियमों की अनुपालना करने वाली औद्योगिक इकाईयों खासकर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इकाईयों को छूट देते हुए आर्थिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अहम कदम उठाए हैं।

Related posts

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक एचसीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

Ajit Sinha

चंडीगढ़: 2010 से 2016 तक प्रदेश में रजिस्ट्रीयों के मामले में 7-ए के उल्लंघनों की जांच करवाई जाएगी- मनोहर लाल

Ajit Sinha

बिजली मंत्री रंजीत सिंह ने अधिकारियों को कृषि के लिए बिजली की सप्लाई 8 घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे प्रतिदिन करने के दिए आदेश 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!