Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

भारतीय संचार निगम लि. के सेक्टर 15ए स्थित टेलिफोन एक्सचेज में आग लगने के परिणाम स्वरूप दूरभाष व्यवस्था ठप्प।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: भारतीय संचार निगम लि. के सेक्टर 15ए स्थित टेलिफोन एक्सचेज में आग लगने के परिणामस्वरूप दूरभाष व्यवस्था ठप्प हो जाने कारण फरीदाबाद नगर निगम के द्वारा स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष के फोन नं. 0129-2515549 और 0129-2411664 भी ठप्प हो गए हैं।
डा. यश गर्ग के निर्देश पर निगम प्रशासन ने जनहित में एक वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर-0129-2415549 और 0129-2411664 ठीक होने तक जलभराव, सीवर ओवरफलो और नगर निगम से संबंधित अन्य शिकायतों की सूचना प्राप्त करने के लिए एक मोबाईल नम्बर 9716677401 नम्बर जारी किया है।  निगम के जन संपर्क अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला ने आज देर सायं जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि आम नागरिक मोबाईल नं. 9716677401 पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक जलभराव, सीवर ओवरफलो और नगर निगम से संबंधित अन्य शिकायतों की सूचना दे सकते है, जिससे कि इन समस्याओं का निवारण हो सकें।

    

Related posts

फरीदाबाद : पुलिस महानिदेशक ने सदर थाना बल्लभगढ़ के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन, पुलिस कर्मियों की कमी जल्द होगी पूरी।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: सीएम फ्लाइंग और बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने पीजी व एक घर में बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकडे हैं।

Ajit Sinha

फरीदाबाद को एशियन खेलों की मेजबानी का प्रयास करूंगा: राजेश नागर

Ajit Sinha
error: Content is protected !!