अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:लॉकडाउन के दौरान एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की गला घोंट कर हत्या करने के मामले में धौज थाना पुलिस ने आज आरोपित पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं। बीते 2 जून को पत्नी ने अपने पति को पहले जमकर शराब पीला दी और फिर प्रेमी और एक अन्य साथी संग मिलकर उसकी रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी। यह खुलासा आज धौज थाने के एसएचओ कर्मबीर खटाना ने किया हैं।
एसएचओ कर्मबीर खटाना ने आज जानकारी देते हुए कहा कि लखन निवासी नेकपुर गांव गड्ढा कॉलोनी से पहले मलेरणा रोड बल्लभगढ़ एवं सेक्टर- 3 बल्लभगढ़ में भी किराए के मकान पर अपने परिवार के साथ रहता था। लखन ट्रक चलाने का कार्य करता था। लखन शराब पीने का आदि था और कई बार शराब पीने के बाद वह अपने पत्नी मधु के साथ झगड़ा करता था। इस कारण से मधु अपने पति को पसंद नहीं करती थी। इसके बाद मधु की मुलाकात आशु नाम के एक शख्स से हुई और दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ गई। फिर मधु ने उसे पति की तरह आशु को अपने घर में रखने लगी। इस दौरान कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन लग गया। सड़कों पर ट्रकों का चलना बंद हो गया। इस कारण से लखन अपने घर पर ही रहने लग गया। इस कारण से मधु और आशु एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे थे। उनका कहना हैं कि मधु और आशु की बैचेनी लगातार बढ़ती जा रही थी। इस लिए मधु , आशु व एक अन्य शख्स विनोद ने लखन की हत्या करने की साजिश रच डाली। बीते दो जून को योजना बद्ध तरीके से लखन को मधु , आशु व विनोद ने जमकर शराब पिलाई और उसके बाद तीनों ने उसके गले में रस्सी डाल कर गला घोंट दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन लोगों ने पुलिस को यह भी बताया कि शराब इस लिए ज्यादा पिलाई थी ताकि पुलिस को लगे की लखन की मौत ज्यादा शराब पिने से हुई हैं। उनका कहना हैं कि इस हत्याकांड में मृतक लखन की पत्नी मधु,उसके प्रेमी आशु व एक अन्य साथी विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया हैं जिसे आज अदालत के सम्मुख पेश किया गया जहां से तीनों को नीमका जेल भेज दिया गया हैं।