Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: नीमका जेल में एक शख्स के मौत के बाद मचा बवाल।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:बल्लभगढ़ के गांव शाहजहांपुर के 22 वर्षीय सोनू नामक शख्स द्वारा बृहस्पतिवार को जिला जेल नीमका में फांसी लगाने से गुस्साए ग्रामीणों ने जिला जेल नीमका के सामने बल्लभगढ़-मंझावली मार्ग और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने चांदपुर पुलिस चौकी पर भी पथराव किया। पथराव से इंचार्ज सहित 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। केजीपी पर जाम को खुलवाने के लिए एसडीएम त्रिलोक चंद और एसीपी तिगांव भगतराम, एसीपी क्राइम अनिल कुमार पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि मामले की न्यायिक जांच की जा रही है। पुलिस ने सोनू के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही है, हालांकि इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग करेगा।

गांव शाहजहांपुर और अरुआ के युवा 10 जून को शारीरिक अभ्यास के दौरान भिड़ गए थे। झगड़े की सूचना मिलने के बाद मौके पर चांदपुर पुलिस चौकी की टीम गई थी। पुलिस टीम पर गांव शाहजहांपुर के ग्रामीणों ने पथराव किया था और जिप्सी को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस घटना में एएसआइ सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। घटना को लेकर थाना छांयसा पुलिस ने गांव शाहजहांपुर के 40 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना में चांदपुर पुलिस चौकी ने गांव शाहजहांपुर के रहने वाले बसंता नामक व्यक्ति के बेटे सोनू को 14 जून को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अदालत से दो दिन का रिमांड लेकर पूछताछ की। पुलिस रिमांड के बाद अदालत ने उसे 17 जून को जिला जेल नीमका न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जेल में उसने खिड़की से अपने ओढ़ने वाले कपड़े को बांध कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी सूचना जेल प्रशासन ने थाना सदर पुलिस को दे दी। थाना सदर पुलिस ने ये सूचना छांयसा पुलिस के माध्यम से मृतक के परिजनों तक पहुंचाई और उसके बाद हंगामा शुरू हुआ। एसडीएम व एसीपी के आश्वासन बाद खुला जाम जेल के सामने जाम खुलवाने के लिए बल्लभगढ़ के एसीपी जयवीर सिंह राठी, जबकि केजीपी पर जाम खुलवाने के लिए एसडीएम त्रिलोक चंद, एसीपी तिगांव भगतराम, एसीपी क्राइम अनिल कुमार पहुंचे।
उमस भरी गर्मी में दो-दो घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे लोगों का गर्मी से बुरा हाल था। मृतक के पिता बसंता का आरोप है कि उसके बेटा सोनू को पुलिस रिमांड के दौरान यातनाएं दी गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। पुलिस ने अपने आपको बचाने के लिए उसे फांसी से लटका दिया। एसडीएम त्रिलोक चंद ने ग्रामीणों को मामले की जांच मजिस्ट्रेट से करवाने की बात बताई, तब जाम खोला गया। चौकी पर पथराव में कई हुए घायल अपने गांव के युवक की मौत से गुस्साए गांव शाहजहांपुर के ग्रामीणों ने चांदपुर पुलिस चौकी पर पथराव किया। इस घटना में चौकी इंचार्ज रणवीर यादव, केशराम, राजेंद्र, मुश्तकीम, सलीम, संजीव, प्रमोद, सूबे सिंह, हरेंद्र, जितेंद्र, कर्मवीर, दीपक, रविद्र, पुनीत, विनोद घायल हो गए। जिनका कौराली अस्पताल में उपचार कराया गया। जेल प्रशासन ने शाम को शव सौंपा कोरोना पॉजिटिव की आशंका के चलते जेल प्रशासन ने सोनू का शव शाम को 4.50 बजे पर कोविड-19 एंबुलेंस में ले जाने के लिए सौंपा। पोस्टमार्टम के लिए जब शव को लेकर चले, तो जेल के गेट पर मृतक के पिता बसंता एंबुलेंस के आगे लेट गए। यहां एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गया। मौके पर एसीपी जयवीर राठी ने बसंता और ग्रामीणों को समझाया। तब शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा। एसीपी के अनुसार शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा।

Related posts

फरीदाबाद : बादशाह अस्पताल में डॉक्टर से ईलाज करा रहे लड़कों की जमकर हुई धुनाई, मरीजों में भगदड, डॉक्टर दहशत में।

Ajit Sinha

बीजेपी ने आज हरियाणा विधानसभा चुनाव -2024 के लिए 67 उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी की है -पढ़े।

Ajit Sinha

क्राइम की विशेष टीम ने  दिल्ली हिंसा के दौरान पथराव, आगजनी, तोड़फोड़ और हत्या करने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार।   

Ajit Sinha
error: Content is protected !!