Athrav – Online News Portal
हरियाणा

हरियाणा पुलिस को फिर मिली राष्ट्रीय स्तर पर पहचान,पासपोर्ट वेरिफिकेशन सेवा में हासिल किया तीसरा स्थान; डीजीपी   

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार ने एक बार फिर पासपोर्ट सत्यापन के लिए हरियाणा पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए देश भर में तीसरा स्थान प्रदान किया है।हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य पुलिस ने पासपोर्ट सत्यापन की समय सीमा पांच दिन निर्धारित कर दी है ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द पासपोर्ट मिल सके। निकट भविष्य में इस प्रक्रिया को पांच दिन से भी कम समय में लाने की कोशिश की जा रही है।
         
उन्होंने पुलिस बल के सभी अधिकारियों व जवानों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि हरियाणा पुलिस द्वारा नागरिकों को प्रदान की जा रही पासपोर्ट सत्यापन सेवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। उन्होंने इसके लिए सभी फील्ड इकाइयों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भी प्रशंसा की।पासपोर्ट सत्यापन में हरियाणा और केरल राज्य द्वारा संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया गया है जबकि 3 दिनों के भीतर पासपोर्ट सत्यापन रिपोर्ट भेजने वाले आंध्र प्रदेश राज्य को प्रथम स्थान व 4 दिनों  मे रिपोर्ट भेजने वाले तेलंगाना को द्वितीय रैंक मिला है।
उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हर साल 24 जून को पासपोर्ट सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।  

Related posts

चंडीगढ़: सीईटी की तैयारियां अंतिम चरण में, एनटीए द्वारा करवाई जा रही है सीईटी परीक्षा।

Ajit Sinha

पलवल: अंतरराज्यीय एटीएम ठगों से पुलिस टीम 234 एटीएम कार्ड बरामद कर चुकी हैं।

Ajit Sinha

प्रधानमंत्री का वन नेशन-वन इलेक्शन विजन होगा साकार, विकास कार्यों में आएगी गति -नायब सिंह सैनी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!