Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा फरीदाबाद

नवविवाहिता की छत से गिरकर हुई संदिग्ध हालत में मौत, पति दहेज़ हत्या के जुर्म में पहुंचा जेल- देखें वीडियो

अरविंद उत्तम की रिपोर्ट 
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में नवविवाहिता की छत से गिरकर हुई संदिग्ध हालत में मौत के मामले में सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज आरोपित  पति को गिरफ्तार कर लिया है, नवविवाहिता की शादी 7 दिन पूर्व ही हुई थी। नवविवाहिता के परिजनों ने थाना सूरजपुर में शिकायत दर्ज कराई थी आरोपी शादी के दूसरे दिन ही ससुराल पक्ष के लोगों से 5 लाख की रकम दहेज के रूप में मांग कर रहा था। मांग न पूरी होने पर लड़की के साथ मारपीट की और फिर दूसरी मंजिल से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी।

डीसीपी (महिला अपराध) वृंदा शुक्ला ने बताया कि बीते सोमवार को सूरजपुर कस्बे में रहने वाली 27 वर्ष की संगीता की छत से संदिग्ध रूप से गिर गई थी गंभीर हालत में उन्हें ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी  मौत हो गई। अमरोहा निवासी संगीता की शादी 7 दिन पहले 15 जून को कन्हैया से हुई थी। शादी के बाद संगीता पति कन्हैया के साथ सूरजपुर कस्बे में रहने लगी।  संगीता के चाचा संजय कुमार ने कन्हैया के खिलाफ दहेज हत्या की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा है कि उनकी भतीजी संगीता की शादी 15 जून को कन्हैया के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने शादी के दूसरे दिन से ही पांच लाख की अतिरिक्त दहेज की मांग की थी। सात दिन बाद ही आरोपित पति कन्हैया ने पहले संगीता के साथ मारपीट की और फिर दूसरी मंजिल से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी। वृन्दा शुक्ला ने बताया कि  संगीता के परिजनो की शिकायत पर कन्हैयालाल पर दहेज हत्या की उचित धाराओं  मे मुकदमा दर्ज कर उसे मोहन मन्दिर वाली गली कस्बा सूरजपुर के उसके किराए  के मकान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Related posts

गृहमंत्री अनिल विज ने सीआईडी, पक्ष -विपक्ष और पुलिस के बारे में क्या कहा, आप स्वंय सुनिए उन्हीं की जुबानी, इस वीडियो में ।   

Ajit Sinha

दीपक यादव बने रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रेजिडेंट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:डॉक्टर दिनेश गुप्ता 2025 के लिए बने आईएमए के प्रधान

Ajit Sinha
error: Content is protected !!