अरविंद उत्तम सिंह की रिपोर्ट
नॉएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशो को कोतवाली जेवर ने रामपुर बांगर से एक मुखबिर से मिले इनपुट पर पकड़ा गया है। बदमाशो के निशानदेही पर यूपी-हरियाणा बार्डर से चुराई गई 21 बाइक बरामद की गई है। बदमाश हरियाणा के फरीदाबाद व यूपी के अलीगढ़, जेवर में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस इस गिरोह के फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह गिरोह हरियाणा-यूपी के विभिन्न जनपदों में मोटर साइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। कोतवाली जेवर ने मुखबिर से मिले इनपुट पर नितिन, बबलू, राहुल और राज भारती को रामपुर बांगर से चेकिंग के दौरान पकड़ा। पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वह अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की 21 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इनमें से दस मोटर साइकिल अलीगढ़, दो फरीदाबाद व अन्य मोटरसाइकिल जेवर से चोरी की थी।
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों ने यूपी और हरियाणा की सीमा के शहरो से वाहन चोरी करने बाद यूपी के वाहनो को हरियाणा और हरियाणा से चोरी किए गए वाहनो को यूपी ले जाकर ठिकाने लगा देते थे। वाहनो की चोरी के लिए ये गैंग मास्टर चाबी का इस्तेमाल करते थे। बदमाशों का एक साथी बबलू जेवर कस्बे में मोटर मैकेनिक की दुकान चलाता है। बबलू गिरोह के अन्य सदस्यों को चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए उसकी तस्वीर नंबर प्लेट बदलकर वाट्सएप पर भेज देता था। डीसीपी ने बताया इन पकड़े गए बदमाशो से पूछताछ के दौरान इस गैंग के वारे मे अहम जनकारिया और इस गिरोह के अन्य बदमाशो के बारे में पता चला। उन बदमाशो की तलाश की जा रही है उन्हे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।