अरविंद उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जहां पुलिस को भारी दबाव में काम करना पड़ रहा है। इसका फायदा उठाकर मादक पदार्थों के तस्कर धड़ल्ले से अपना कारोबार कर रहे हैं। ऐसे ही एक मादक पदार्थ तस्करों के साथ जारचा कोतवाली पुलिस की मुठभेड़ ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर उस समय हो गई जब ये तीन मादक पदार्थ गाँजा की डिलिवरी देने जा रहे थे। मुठभेड़ में तीनों तस्करो को पैर में गोली लगने से घायल, पुलिस तीनों को नोएडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने एक डीसीएम कैंटर को 300 किलो गाँजा सहित बरामद किया है। ये तस्कर लंबे समय में गांजे की सप्लाई ग्रेटर नोएडा, नोएडा व गाजियाबाद के साथ साथ दिल्ली के कॉलेजों में बड़े पैमाने पर कर, मोटी कमाई कर रहे है।
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की रात जारचा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते नशे की बड़ी खेप को लेकर गाजियाबाद के रास्ते ले लेकर जा रहे है जिसपर पुलिस अलर्ट हो गई और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान ईस्टर्न पेरीफेरल रोड पुल के पास पुलिस को एक केन्टर पुलिस को आता दिखाई दिया दिया। पुलिस ने कैन्टर को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर बदमाश घबरा गए और केन्टर छोड़कर फरार होने की कोशिश की जिसपर पुलिस ने तीनो का पीछा किया और इस दौरान बदमाशों ने पुलिस को देखकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश उम्मेद, मोनू, प्रमोद के पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया है। और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश विशाखा पट्टनम से गांजा लेकर गाजियाबाद जा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से एक डीसीएम कैंटर और उसमें भरा करीब 300 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 36 लाख रूपये है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है। की गाजियाबाद में ये मादक पदार्थ किसको सप्लाई किया जाना था ,ताकि पुलिस उस आरोपित को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा सके।