Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

वीरेंद्र के हत्यारे को गाडी उपलब्ध कराने वाले आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार,हत्यारे की हुई पहचान।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अन्जाम देने में अपने साथी आरोपित को गाङी मुहैया कराने वाले आरोपित को थाना शहर सोहना, गुरुग्राम की पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपित  के साथी ने व्ट्सएप फोन कॉल के माध्यम से कहा था एक अन्य साथी को गाङी उपलब्ध कराने के लिए, जिस गाङी का प्रयोग करके आरोपितों  द्वारा दिया गया था हत्या की वारदात को अन्जाम। यह खुलासा आज एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने किया। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सागवान ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते  26 जून को थाना शहर सोहना की पुलिस को एक सूचना चूंगी नं.-1 सोहना पर गोली चलने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।इस सूचना पर पुलिस टीम तुरंत  घटनास्थल पर पहुंच गई जहां पर पुलिस को ज्ञात हुआ कि जिस शख्स  को गोली लगी है उसे ईलाज के लिए जी.एच. सोहना ले जाया गया है।

इस सूचना पर थाना शहर सोहना की पुलिस टीम सरकारी हस्पताल सोहना पहुंची जहां पर गोली लगने के कारण दाखिल हुए शख्स  को डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया। हस्पताल में ही मृतक शख्स  का भाई नरेन्द्र  निवासी गाँव हरियाहेङा थाना भौन्डसी हाल निवासी चूंगी नं. – 1 सोहना  ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि बीते  26 जून  को समय लगभग 10.30 बजे सुबह यह व इसका भाई विरेन्द्र घर पर ही थे। तभी एक सफेद रंग की अल्टो कार घर के सामने आकर रुकी जिसमें से 2 नौजवान लङके नीचे उतरकर आए, जिन्होनें अपने हाथों में हथियार ले रखे थे। उन दोनों व्यक्तियों ने आते ही उसके भाई पर ताबङतोङ गोलियां बरसानी शुरु कर दी। उसके  भाई विरेन्द्र को करीब 8-10 गोलियां लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोली मारने के बाद वो लङके गाङी में सवार होकर वहां से भाग गए। गाङी में सवार होकर आए नामपता नामालूम लड़कों द्वारा गोलियां चलाकर उसके  भाई की हत्या की है।उनका कहना हैं कि इस शिकायत पर थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज  किया गया। इस मुकदमे में तत्परता से कार्रवाई  करते हुए थाना शहर सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से उक्त मुकदमे में गोली चलाकर हत्या की वारदात को अन्जाम देने में गाङी उपलब्ध कराने वाले आरोपित को कल 27 जून  को गाँव अलीपुर बस स्टैन्ड से गिरफ्तार कर लिया  है। आरोपित  की पहचान *अमित डागर  निवासी गाँव अलीपुर, थाना भौन्डसी, जिला गुरुग्राम, उम्र 30 वर्ष* के रुप में हुई। 
उनका कहना हैं कि आरोपित  ने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि उसके  एक साथी सोनू राठी ने उसे व्ट्सएप कॉल के माध्यम से कॉल करके कहा उसका साला (सोनू राठी) धर्मेन्द्र गाङी लेने के लिए आएगा उसे किसी को टपकाना है। उसे गाङी दे देना। सोनू राठी के कहने पर उसने सोनू राठी के साले धर्मेन्द्र को गाङी दे दी और धर्मेन्द्र ने अपने 1 अन्य साथी के साथ मिलकर उपरोक्त मुकदमें  में गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अन्जाम दिया। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में यह भी बतलाया कि सोनू राठी का साला धर्मेन्द्र व उसका साथी (गोली मारकर हत्या करने वाले) हत्या करने के बाद इसे गाङी वापिस दे गए थे और उसने गाङी वापिस मिलने के बाद गाङी को कहीं छुपा दिया। आरोपित को आज 28 जून को अदालत के सम्मुख पेश किया गया जहां से एक दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं। इस  दौरान आरोपित  के  अन्य साथी और  अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए उपरोक्त मुकदमे  की वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई कार (अल्टो) आरोपित  की निशानदेही पर आरोपित  के कब्जा से बरामद की जाएगी। 

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा बीजेपी ने की महत्वपूर्ण संगठनात्मक नियुक्तियां-ॐ प्रकाश धनखड़

Ajit Sinha

विजय कुमार गोयल ने आज हरेरा गुरूग्राम के नए सदस्य के रूप में कार्यभार संभाल लिया है, चैयरमेंन ने किया स्वागत।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: घर के निकट कार सवार 4 बदमाशों ने राहुल पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, उसकी घटना स्थल पर हुई मौत।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!