अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: आपने बंदर के कई मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे. लेकिन इस बार दो आरंगुटान के मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. एक आरंगुटान दूसरे के साथ प्रैंक करने की कोशिश कर रहा था. वो खुद को बोरी के अंदर बंद करके आया और बार-बार दोस्त को मारने और उसके साथ मस्ती करने लगा. शुरू में उसने नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन आरंगुटान नहीं माना और बार-बार उसे मारने लगा, उसके बाद दोस्त ने पलटवार किया और उसको पीटना शुरू कर दिया. इस वीडियो को देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.
ट्विटर पर इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है,साथ ही कैप्शन में लिखा,’दो भाईयों के बीच प्रैंक.’ वीडियो को सेव द ऑरंगुटन ने तीन साल पहले यूट्यूब पर साझा किया था. संगठन के अनुसार, वीडियो बोर्नियो में न्यारू मेंटेंग ओरंगुटन रेस्क्यू सेंटर में रिकॉर्ड किया गया था. केंद्र अनाथ जानवरों के लिए काम करता है, जो जंगल में छोड़े जाने से पहले उनके यहां आते हैं. यहां से कौशल सीखकर वो जंगल में छोड़े जाते हैं.
The pranks our brothers play😊
Human shares at least 28 unique physical characteristics with orangutans but only 2 with chimps & 7 with gorillas. That perhaps makes them more human like & a joy to watch. pic.twitter.com/fm52Vuo1Vo
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 1, 2020
ट्विटर पर इस वीडियो को 1 जुलाई को 6 बजकर 50 मिनट सांय के वक़्त शेयर किया गया था और अब तक इस वायरल वीडियो को 30 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं।