Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: विकास दुबे की तलाश में लखनऊ एसटीएफ ने की ओयो होटल में छापामारी, दो शख्स हिरासत में लेने की खबर।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद : कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपित विकास दुबे के साथियों संग छिपे होने की सूचना पर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीमों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़खल मोड़ के पास स्थित ओयो गेस्ट हाउस घेर लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस को गेस्ट हाउस में विकास या उसका साथी नहीं मिला। पुलिस द्वारा दो स्थानीय लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है। पुलिस ने ओयो होटल हाउस की सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है। बताया जा रहा है कि फुटेज में एक व्यक्ति का डीलडौल विकास दुबे से मिलता जुलता है। मामला बहुचर्चित और संवेदनशील होने के कारण पुलिस अधिकारी अभी किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक फरीदाबाद पुलिस को विकास दुबे और उसके कुछ साथियों के यहां गेस्ट हाउस में छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस को बताया गया था कि आरोपित यहां स्थानीय लोगों के पहचान पत्रों पर रुके हुए हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच की सभी टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। गेस्ट हाउस के प्रत्येक कमरे को खोलकर देखा गया, पर संचालकों ने विकास या उसके साथियों के आने से इंकार किया। पुलिस ने रजिस्टर चेक किया तो उसमें दो पहचान पत्रों पर संदेह हुआ। पुलिस ने उन युवकों को हिरासत में ले लिया।
फरीदाबाद से बाहर के रास्तों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच भी की गई। देर शाम तक पुलिस की टीमें विकास दुबे और उसके साथियों की तलाश में छापेमारी व छानबीन करती रही। यूपी पुलिस से भी पुलिस ने संपर्क साधा। भले ही अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहे मगर सूत्रों ने बताया है कि होटल में तीन से चार संदिग्ध लोग रुके थे। पुलिस की छापेमारी से पहले ही वे गेस्ट हाउस से निकल गए। ओल्ड फरीदाबाद थाना प्रभारी अर्जुन देव का कहना है कि शुरुआत में उन्हें गेस्ट हाउस में फायरिग की सूचना मिली थी, जिस के बाद टीम मौके पर पहुंची। इससे अधिक जानकारी देने से उन्होंने इंकार कर दिया।

Related posts

फरीदाबाद :बिल्डरों ने एक शख्स की जीवन भर की कमाई लूट ली, पुलिस सुनने को तैयार नहीं, चूहा फ्लेट तोड़ दी बिल्डरों ने.केस दर्ज करवाएंगे, डीटीपी

Ajit Sinha

कई पिस्टलों से एक साथ कार सवार शख्स पर अंधाधुंध फायरिंग करके मौत के घाट उतारने वाले चार बदमाश अरेस्ट।

Ajit Sinha

एसीबी ने आज फरीदाबाद व पलवल सहित 22 जिलों में की छापेमारी,करोड़ों की रिश्वत खोरी के नेटवर्क का हुआ पर्दाफाश।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!