अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कानपुर पुलिस ने आज सुबह कुख्यात गैंगेस्टर विकास दुबे के नजदीकी प्रभात और रणवीर उर्फ़ बउअन को अलग -अलग जिलों में हुई मुठभेड़ में मार गिराया हैं। कानपूर पुलिस कल मंगलवार को फरीदाबाद के न्यू इंदिरा कॉम्पलेक्स , हरि नगर के मकान नंबर -38 से 4 पिस्तौल और 44 जिंदा कारतूस सहित प्रभात को गिरफ्तार किया था। उसके पास से पुलिस ने ये सभी हथियार बरामद कर लिए थे। इस खबर में प्रकाशित वीडियो में लाल टीशर्ट पहने हुए शख्स को लेकर भागती हुई वाला शख्स प्रभात मिश्रा हैं जिसे कानपूर में हुई मुठभेड़ में मार गिराया हैं।
आपको बतादें कि फरीदाबाद क्राइम ब्रांच -कानपूर एसटीएफ पुलिस की संयुक्त टीम ने मगल वार दोपहर को फरीदाबाद के न्यू इंदिरा काम्प्लेक्स , हरि नगर के मकान नंबर -38 से गिरफ्तार किया था।
इस दौरान ने उसके कब्जे से 4 पिस्तौल और 44 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। कल बुधवार को इन दोनों टीमों ने गिरफ्तार किए गए प्रभात को जिला अदालत में पेश कर ट्रांजिस्ट रिमांड पर लेकर कानपुर जा रही थी रास्ते में पनकी थाना क्षेत्र में प्रभात पुलिस से हथियार छीन कर भागने लगा और पुलिस पार्टी पर फायरिंग की
जिसके जवाबी फायरिंग पुलिस ने की जिसमें कुख्यात अपराधी प्रभात मारा गया। वहीं, इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एक गाड़ी लूटी. पुलिस को सूचना मिली और एनकाउंटर के दौरान एक अपराधी को गोली लगी और उसकी पहचान रणवीर उर्फ बउअन के रूप में हुई. बउअन पर 50 हजार का इनाम था.