Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद: आज कोरोना संक्रमित के 182 नए मामले सामने आए हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 39306 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जि नमें से 12425 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 26783लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 34201 होम आइसोलेशन पर हैं।
अब तक 31320 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 25930 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 285 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 5105 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 525 लोगों को  अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 495 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 3987 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 98 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें  73 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 25 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है । 92 ऐसे मरीज हैं जो 10 दिनों से ज्यादा से अस्पताल में दाखिल हैं आज जिले में 182 नए केस  आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।  

Related posts

फरीदाबाद : बल्लभगढ़ के मुख्य बाजार के एक दुकान में लगी भयंकर आग, आग इतना ज्यादा था, की आग के गोले बन कर लगी बरसने।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : मेरी पत्नीं पर गलत नजर रखता था और उसे देख कर दीवार पर पेशाब कर रहा था इस लिए आदिल की हत्या कर दी, एक आरोपी गिरफ्तार।

Ajit Sinha

कोरोना के एक्सई वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं, अस्पतालों में केवल 49 मरीज भर्ती- सत्येंद्र जैन

Ajit Sinha
error: Content is protected !!