अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: तुर्की संसद भवन में जमकर हुई मारपीट: इस वीडियो को आज तड़के 12 बजकर 24 मिनट पर तारेक फटेक ने अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर किया हैं। इस वीडियो में साफ़ -साफ़ दिखाई दे रहा हैं कि तुर्की संसद में सांसदों के बीच जमकर मारपीट हो रही हैं।
इस वीडियो को अब तक 1 लाख 25 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं और काफी लोग रिट्वीट और कमेंट कर चुके हैं। उन्होनें केपशन में लिखा है कि “कार्रवाई में तुर्की संसद”
The Turkish Parliament in Action. pic.twitter.com/CGxX8rGxeW
— Tarek Fatah (@TarekFatah) July 15, 2020