Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: श्मशान घाट में पुरुष की जगह महिला का शव देखकर उड़े परिजनों के होश,हंगामा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
दिल्ली से सटे फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में लापरवाही से शव बदलने का मामला सामने आया है। अस्पताल प्रबंधन ने पुरुष की जगह महिला का शव परिजनों को सौंप दिया। जब स्वजन अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर गए और श्मशान घाट में उन्होंने चेहरा देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। पुरुष की जगह महिला का शव था। उन्होंने हंगामा कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने महिला का शव वापस मंगवाया और सही शव स्वजनों को भिजवाया।

दरअसल, पल्ला निवासी 46 वर्षीय राजकिशोर की बीमारी के चलते रविवार सुबह निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अस्पताल प्रबंधन ने शव स्वजनों के हवाले कर दिया। राजकिशोर के बेटे रोहित का कहना है कि अस्पताल में राजकिशोर के अंतिम दर्शन करने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना का हवाला देते हुए शव को दिखाने से मना कर दिया था। उधर महिला के स्वजन शव लेने अस्पताल पहुंचे तो वे भी पुरुष का शव देखकर चकरा गए। अस्पताल प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकार की और तुरंत एंबुलेंस से राजकिशाेर का शव श्मशान घाट भिजवाया। वहां से महिला का शव वापस मंगाकर उसके स्वजनों को सौंपा दिया। दोनों ही परिवार वाले अस्पताल प्रबंधन की इस लापरवाही से काफी रोष में है। पुलिस की माने तो इस मामले की जांच की जा रही है। पता किया जा रहा है कि शव कैसे बदले हैं ।

Related posts

“ पर्यावरण वो अमानत है जो बचा है उसे बचालो, इस खूबसूरत अमानत को संभालो ,क्या पता कल को इसी के लिए तरसना पड़े

Ajit Sinha

हरियाणा एसीबी की टीम ने आज एक पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार को 3.75 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Ajit Sinha

फरीदाबाद: कांग्रेस पूर्व सांसद अवतार भड़ाना के होली मिलन समरोह में प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर पहुंचे, भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट दूरी बनाए रखा।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!