Athrav – Online News Portal
जरा हटके नोएडा स्वास्थ्य

कॉन्स्टेबल अमित कुमार ने अपना प्लाज्मा डोनेट कर बचाई कोरोना पीड़ित की जान 

अरविंद उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: गौतमबुध नगर के पुलिसकर्मी न सिर्फ कोरोना वायरस के साथ जंग में जूझ रहे हैं, बल्कि कोरोना पीड़ितों के जीवन बचाने में अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में कोरोना को मात दे चुके थाना -49 के सिपाही ने अपना प्लाज्मा दान कर एक कोरोना मरीज का जीवन बचाने में मदद की जिसकी सराहना सभी लोग कर रहे है। नोएडा ज़ोन-1 के एसीपी रजनीश कुमार ने बताया कि नोएडा के अस्पताल में एक करोना मरीज के जीवन को बचाने के लिए प्लाज्मा की जरूरत थी। रोगी के परिजनो को 3 दिनों तक जगह-जगह भटकने के बाद भी जब कोई प्लाज्मा डोनर नहीं मिल पाया।  तब उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।  

एसीपी रजनीश कुमार का कहना है कि  जब बात का उन्हे पता चला उन्होंने अपने उन पुलिस कर्मियों से संपर्क किया। जो पिछले दिनों कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके थे। जब वे इस बारे में जनकारी हासिल कर रहे उसी दौरान थाना 49 में तैनात कॉन्स्टेबल अमित कुमार  आगे आए और अपना प्लाज्मा देने की सहमति जताई। अमित ने हॉस्पिटल जाकर अपना प्लाज्मा देकर कोरोना पीड़ित मरीज की जीवन को बचाने का कार्य किया है किसकी प्रशंसा सभी कर रहे हैं।

Related posts

महिला पुलिसकर्मी न सिर्फ तनावमुक्त होंगी, बल्कि उनके बच्चों को भी मनोरंजन के साथ कुछ सीखने को मिलेगा : आलोक सिंह

Ajit Sinha

अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी के वीजा सेक्शन के मैनेजर व फरीदाबाद के सेक्टर – 77 के सैमुअल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज।

Ajit Sinha

घर से 10 लाख व सोना लेकर दिल्ली निकला ज्वैलर लापता, लावारिस कार बरामद, पुलिस ने की गुमशुदगी दर्ज, तलाश शुरू।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!