Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

किस्मत पलटा: निगम कर्मियों ने एक लड़के का अण्डे का ठेला क्या पलटा, मददगारों ने पलट दी किस्मत

नई दिल्ली:इंदौर में दो दिन पहले नगर निगम की मुहिम के दौरान निगमकर्मियों ने अंडे बेचने वाले एक बच्चे का ठेला पलटा दिया था. बच्चे का नाम पारस रायकवार था लेकिन इस ठेला पलटने की घटना के बाद पारस और उसके परिवार की किस्मत ही पलट गई. यह घटना सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई कि देशभर से पारस की मदद के लिए हाथ उठने लगे. इतना ही नहीं, पारस के परिवार के पास कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यालय से फोन आया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का परिवार मदद को आगे आए और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पीड़ित परिवार के खाते में पांच लाख रुपये जमा कराने का ऐलान किया है.

एक समय था कि पारस और उसके नाना को एक-एक अंडा बेचने के लिए संघर्ष करना पड़ता था लेकिन आज लगातार मिल रही मदद के कारण पारस के नाना फोन सुनते-सुनते थक गए हैं. पारस के नाना ने बताया कि मदद के लिए अब काफी लोग आगे आने लगे हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यालय से भी फोन आया और मदद का आश्वासन दिया. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पांच लाख रुपये बैंक खाते में जमा कराने का कहा गया है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा बच्चों को आर्थिक मदद एवं दोनों बच्चों को दिल्ली कॉलेज में पढ़ाने का आश्वासन दिया गया है. यही नहीं, इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला जोकि दादा दयालु कहलाते हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक फ्लैट देने की घोषणा की और बच्चों को स्कूल जाने के लिए साइकिल व आर्थिक मदद पहुंचाई. इसके अलावा दिल्ली की एक वरिष्ठ पत्रकार ने भी पारस की मदद करने के लिए एक कैंपेन चलाया है, जिसके तहत देशभर से व विदेशों से भी पारस के लिए आर्थिक मदद की गई. वीडियो वायरल होने के बाद नन्हे बालक पारस रायकवार की मुसीबत देखते हुए मुंबई की एक 8 साल की बच्ची ने अपनी स्कॉलरशिप के पैसों से पारस और उसके परिवार की मदद की.अब लगातार पारस की मदद के लिए हाथ उठने लगे हैं और पारस व उसके नाना अब काफी खुश नजर आ रहे हैं. वह सभी को लगातार फोन पर धन्यवाद दे रहे हैं.

Related posts

कातिलाना हमले की लुधियाना पुलिस का बांछित अपराधी को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से अरेस्ट किया।

Ajit Sinha

बिहार में पहली रैली, पीएम नरेंद्र मोदी बोले- 370 पलटने की बात करने वाले किस मुंह से मांग रहे वोट-वीडियो सुने

Ajit Sinha

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नए पार्लियामेंट में शपथ ली, इस दौरान संविधान उनके हाथ में थी, और कहा, जय हिन्द जय संविधान।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!