अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बल्लभगढ़ की दौलतराम कालोनी में शनिवार रात भारती नामक युवती का गला काटकर हत्या का मामला क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने सुलझा लिया है। युवती के पूर्व प्रेमी सागर ने अपने दो साथियों अमित और रिकू के साथ मिलकर ये वारदात की थी। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर ब्रह्मप्रकाश ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त फरसा बरामद हुआ है। तीनों को अदालत से एक दिन की रिमांड पर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भारती की दोस्ती पहले फतेहपुर बिल्लौच निवासी पवन से थी। पवन के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस समय वह जेल में है। उसके जेल जाने के बाद भारती की दोस्ती पवन के छोटे भाई सागर से हो गई। छह-सात महीने पहले भारती ने सागर से नाता तोड़कर किसी अन्य से शादी कर ली थी। हालांकि वह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया । सागर इससे काफी आहत था। वह भारती से बदला लेने की योजना बनाने लगा। इस पर उसने अपने दोस्तों अमित और रिकू को योजना में शामिल किया।
वारदात की रात तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर भारती के घर पहुंचे। रिकू मोटरसाइकिल लेकर बाहर खड़ा रहा। सागर और अमित छत के रास्ते भारती के घर में दाखिल हुए। वहां फरसे से उसके गले पर जोरदार वार कर दिया। एक वार में ही उसकी मौत हो गई। भारती के पास सो रही चाची ने विरोध किया, तो उसके बच्चे की हत्या की धमकी देकर उसे चुप करा दिया। इसके बाद तीनों फरार हो गए। तीनों को पुलिस ने बल्लभगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। रिकू को झपटमारी के मामले में पांच साल की सजा हो रखी है। कोरोना संक्रमण की वजह से वह इस समय जेल के बाहर था।