अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अन्तर्राजीय सेल , क्राइम ब्रांच ने आज एक सोना व्यापारी को क्राइम ब्रांच का नकली अधिकारी बन कर अपहरण करके सोने की सलाखों व लाखों रूपए की नगदी लूटने के मामले में 7 डकैतों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपितों से दो किलो ग्राम सोना , 35 लाख रूपए नगद व वारदात में इस्तेमाल किए गए दो कारों को बरामद की हैं। इन सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा नंबर -104 /2020 हैं और भारतीय दंड सहिंता की धारा 397 , 307, 341 ,365 , 419 ,420 ,120 बी व 34 बीसी को दर्शाया गया हैं। ये मुकदमा 1 अगस्त को दर्ज किया गया हैं।
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता एक सोना व्यापारी हैं और वह बैंक एन्क्लेव, लक्ष्मी नगर , दिल्ली का रहने वाला हैं और उनकी सोने -चांदी की दुकान चांदनी चौक पर हैं। उन्होनें पुलिस को जानकारी दी कि वह बीते 22 जुलाई 2020 को दिन के लगभग 1:30 पीएम पर अपने बेटे के साथ दिल्ली के चांदनी चौक में अपनी दुकान के लिए रवाना हुए थे। उनका बेटा कार चला रहा था। इस दौरान वह सोने की सलाखों को तौल रहे थे। लगभग 1:35 पीएम पर जब वे पुश्ता रोड से यु -टर्न , गीता कालोनी ,फ्लाईओवर की पहुंचे तो राजघाट की ओर एक सफ़ेद रंग की स्विफ्ट कार ने जबर दस्ती उन की कार को ओवरटेक किया और उन्हें कार रोकने के लिए कहा ,इसी बीच एक सेंटरों कार ने उनका रास्ता रोक लिया। पीछे से दो व्यक्ति हथियार लेकर आए और खुद ही गोली चला ली। फिर यह लोग क्राइम ब्रांच उन्हें और उनके बेटे को क्राइम ब्रांच कार्यालय आने को कहा, इसके बाद उन लोगों ने उन्हें और उनके बेटे का अपहरण कर लिया और अपनी कारों में ले गए। फिर दोनों बाप बेटे को अलग -अलग गाड़ियों में काफी देर तक घुमाते रहे । पुलिस की माने तो इसके बाद दरियागंज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक दिल्ली की सड़कें और अंत में वे उन्हें बाहरी रिंग रोड आने के लिए और ऊपर जाने वाले स्थान पर उनके बैंग को लूट लिया। इस में सोने की सलाखों और नगदी का उल्लेख किया था। जब उनके बेटे ने आपत्ति और विरोध की कोशिश करने पर ,कथित व्यक्ति उस पर वार कर दिया,जिससे उसे चोटें आई हैं।
इसके बाद पुलिस ने मुकदमा नंबर -104 /20 , दिनांक 1 अगस्त 2020 को दर्ज की जिसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 397 , 307 , 341 ,365 ,419 , 420 , 120 बी व 34 को दर्शया गया हैं। इसके बाद इन डकैतों को पकड़ने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर -गुरमीत सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। और इस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। और इन अपराधियों के कब्जे से लूटी गई दो किलोग्राम सोना व 35 लाख रूपए नगद व वारदात में इस्तेमाल की गई दोनों कारों को बरामद किया हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम अजय कुमार निवासी एम् -47 बी, श्याम नगर, तिलक नगर, दिल्ली , उम्र 25 साल, पंकज शर्मा निवासी लंबी गली, पुराने चौपाल के पास, ग्राम रणहौला ,दिल्ली ,उम्र 26 साल , सोमवीर, सुनील उर्फ सन्नी उर्फ़ डीएस निवासी सी -191 ,डबल मंजिला , टैगौर गार्डन , दिल्ली उम्र 25 साल , दुर्गा प्रसाद निवासी 29 / 337 , त्रिलोक पूरी , दिल्ली, उम्र 38 साल ,चिराग जुनेजा निवासी 86 /सी , ब्लॉक -बी -2 एन डी मंजिल, सेक्टर -11 , फरीदाबाद , उम्र 33 साल व दयाराम लकड़ा निवासी सी -31 /104 , दयालबाग , सूरजकुंड ,फरीदाबाद हैं।