Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

हरियाणा सरकार ने मनोज ज्योति सोलर होम लाइटिंग सिस्टम लगभग 70% अनुदान पर लोगों को देने की योजना लागू की है।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: अतिरिक्त उपायुक्त एवं नवीन एवं नवीनीकरणीय उर्जा विभाग के मुख्य परियोजना अधिकारी सतबीर मान ने बताया की उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सोलर होम सिस्टम की कीमत 22500 रुपए है ,जिस पर सरकार द्वारा 15000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा तथा लाभार्थी को केवल 7500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाना होगा

उन्होंने बताया कि मनोज ज्योति योजना में 150 वाट का सोलर पैनल, 80 एएच की बैटरी, 25 वाट का डीसी सोलर पंखा व तीन एलईडी लाइटें दी जा गई है इसके अलावा किसानों को सोलर ट्यूबवेल भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ।उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान सोलर ट्यूबेल प्राप्त करने के लिए हरियाणा सरकार की वेबसाइट सरलहरियाणा डॉट जीओवी डॉट ईन (www.saralharyana.gov.in) पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा 3, 5,7. 5 से 10 एचपी तक के सौर ऊर्जा ट्यूबेल पर किसानों को 75% अनुदान देने की योजना लागू की है। उन्होंने बताया कि इसके लिए अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय सेक्टर 12 फरीदाबाद के कमरा नंबर 403 में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के परियोजना अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार में केबिनेट मंत्री रहे विपुल गोयल ने अपने परिजनों के साथ की गोवर्धन पूजा, परिक्रमा-देखें वीडियो

Ajit Sinha

फ़रीदाबाद की अनीशा अरोड़ा ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में जीता प्रथम पुरस्कार

Ajit Sinha

फरीदाबाद:बड़खल से बीजेपी प्रत्याशी धनेश अदलखा को चुनाव जीतने पर उनके समर्थकों ने उन्हें ख़ुशी से कंधों पर उठाया -वीडियो देखें।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!