अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने ‘सुपर-100 कार्यक्रम’ के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, इसके लिए कल 13 अगस्त से 20 अगस्त 2020 तक रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। परीक्षा 23 व 24 अगस्त 2020 को ऑनलाइन ही होगी।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों से 10वीं कक्षा पास करने वाले जिन विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा सरकारी स्कूल की 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय से पढ़ रहे हैं, अगर वे ‘सुपर-100 कार्यक्रम’ में प्रवेश लेना चाहते हैं तो 13 अगस्त 2020 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।