Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा वीडियो

कोरोना काल में हाईवे पर हॉर्स पावर की आजमाइश करने वाले सट्टेबाज समेत 9 लोग हिरासत में-देखेँ वीडियो 

अरविन्द उत्तम  की रिपोर्ट 
नॉएडा: आज कोतवाली दादरी क्षेत्र से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर कुछ सट्टेबाजों ने ट्रैफिक नियमो का माखौल उड़ाते  को लोगो को जोखिम, में डाल सट्टा लगाते हुए घोड़ों की रेस का आयोजन किया ।  इस आयोजन में बड़ी संख्या में बाइक सवार, थ्री व्हीलर और लोगों ने हिस्सा लिया और रेस में हिस्सा ले रहे लोगों की हौसला अफजाई की। जब इस रेस का आयोजन के वक़्त पुलिस मौके से नदारद थी।  जब इस रेस का वीडियो वायरल होने लगा तो तब पुलिस जागी और अब रेस के आयोजकों और रेस में हिस्सा लेने वाले 9 लोगों को हिरासत में लेकर 2 थ्री व्हीलर और एक इको गाड़ी को कब्जे में लिया है । पुलिस ने घोड़े के मालिको की पहचान कर ली है। उनकी भी जल्द गिरफ्तारी कि जाएगी। 

तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच अगर घोड़ो की थाप की आवाज सुनाई देने लगे तो आश्चर्य होना लाजमी हो जाता है। मंगलवार की सुबह पर जब लोग गुजरे तो वहां का नजारा देखने लायक था। एक्सप्रेस वे पर कुछ लोगों ने घोड़ों की रेस करवा दी। गाड़ियों के बीच दौड़ते घोड़े भले ही लोगों को रोमांचित कर रहे थे लेकिन ये किसी बड़े हादसे को दावत देने के लिए काफी था। घोड़ों की इस रेस ने न केवल लोगों के लिए खतरा बढ़ाया बल्कि पुलिस के पेट्रोलिंग की पोल भी खोल क्योकि 10 किलोमीटर की रेस में कोई पुलिस पेट्रोलिंग नज़र नहीं आई न ही किसी इस रेस को रोकने की भी कोशिश नहीं की। जब इस रेस का वीडियो वायरल होने लगा तब पुलिस जागी। 

एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि कोतवाली दादरी के प्रभारी को सूचना मिली थी कि दादरी बाईपास पर घोडो की दौड का आयोजन किया जा रहा है। रेस के आयोजकों और रेस में हिस्सा लेने वाले 9 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच जा रही है।  जिन लोगो को हिरासत में लिया गया है उनके नाम है बबन, कासिम, अरसद, साजिद, फुरकान, शाहरुख, आस मौहम्मद, हसन, यासीन। पुलिस इनके कब्जे से 2 थ्री वहीलर, 1 ईको गाडी जब्त की है। 

Related posts

सोशल मीडिया से चल रहा था सेक्स रैकेट, किराए के फ्लैट में ठिकाना, 8 लड़कियां , 7 लड़कें अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद : डबुआ कालोनी के लोगों ने नाबालिग चोर को चोरी करतें हुए पकड़ कर पुलिस के किया हवाले।

Ajit Sinha

पाँच बच्चों की माँ ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दूसरे पति की हत्या की, आरोपी महिला, प्रेमी समेत 4 लोगो को किया अरेस्ट

Ajit Sinha
error: Content is protected !!