अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 की पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार देर रात को चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशो से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक इनामी बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि इसका एक साथी अंधेरे का फ़ायदा उठा कर फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। घायल हुए बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामी बदमाश अरबाज के रूप में हुई है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, 315 बोर का एक जिन्दा कारतूस और बिना नम्बर की गाड़ी और कुछ नकद बरामद की है।
नोएडा सेंट्रल ज़ोन-2 के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 पुलिस की टीम मंगलवार रात को खैरपुर गाँव के जंगल की सर्विस रोड के पास वाहनो की चेकिंग कर रही थी। उसी वक्त बाइक पर सवार होकर कुछ संदिग्ध दो लोग आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फ़ायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की। गोली लगने से एक इनामी बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि इसका एक साथी अंधेरे का फ़ायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
डीसीपी ने बताया कि घायल हुए बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामी बदमाश अरबाज के रूप में हुई है, अरबाज की गिरफ्तारी पर 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है। इसके दो साथियों सरफराज व रॉकी को थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने 16 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इनके पास से कैब चालक की लूटी गई कार 5,000 रुपये नकद व अवैध हथियार बरामद हुए थे। उन्होंने बताया कि यह बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। इसने बीते 2 अगस्त को एसेन्ट कार लूट की घटना को अंजाम दिया था।