अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: आज सुबह हुई लगातार हुई झमाझम बारिश के कारण गुरुग्राम के अलग -अलग इलाकों की सड़कों पर जलभराव की स्थिति उतपन्न हो गई। इस जलभराव के कारण लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ा पर लोगों को और ज्यादा दिक्क्तों का सामना ना करना पड़े। इसके लिए जलभराव में गुरुग्राम की पुलिस और सिविल डिफेन्स, गुरुग्राम के वालंटियर कूदे हुए साफ़ वीडियो और तस्बीरों में दिखाई दे रहे हैं और जाम में फंसे हुए लोगों की मदद कर रहे हैं।
गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें बहुत ही ज्यादा जरुरी काम हो तो तभी अपने घर से निकले,अन्यथा घर से बाहर निकलने से बचे। क्यूंकि सड़कों पर जगह-जगह इस वक़्त बारिश का पानी भरा हैं और जाम की स्थिति हैं।
ऐसे में आपकी गाडी जलभराव के बीच में बंद हो सकती हैं और आप कई घंटों तक जाम में फंस सकते हैं। सिविल डिफेन्स, गुरुग्राम के डिप्टी चीफ वार्डन संजय कुमार चुघ का कहना हैं कि गुरुग्राम में आज सुबह हुई झमाझम बारिश में अलग -अलग सड़कों पानी भर गया। इस कारण से सड़कों पर बड़ी -बड़ी गाड़ियां बीच मझधार में फंस गई।
जिसे निकालने में उनके संस्था के दर्जनों वालंटियर अलग -अलग स्थानों पर लोगों की मदद कर रहे हैं। उधर, पुलिस प्रशासन भी अपनी कमर कश कर जलभराव के बीचों-बीच कूद कर लोगों की मदद कर रहीं हैं। जाम को खुलवाने में लगी हुई हैं । साथ में जलभराव के बीच जो गाड़िया बंद पड़ी हैं जिससे रास्ता बाधित हो रहा हैं, को धक्का देकर किनारे करने का काम अपना पसीना बहा कर बखूबी कर रही हैं।