अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद/गुरुग्राम: फरीदाबाद में इधर पानी, उधर पानी,यहां पानी वहां पानी जिधर देखों पानी ही पानी, यानी शहर भर में हैं पानी ही पानी, यह पानी बया कर रही स्मार्ट सिटी फरीदाबाद व गुरुग्राम की कहानी। आज तड़के लगभग तीन बजे शहर में हुई थी झमाझम बारिश। इस बारिश का पानी सड़कों पर कई घंटों से लगातार भरा पड़ा हैं।
इस बारिश के पानी में आप स्वंय देख सकते हैं की किस तरीके से लोग बाइक सवार होकर अपने मंजिलों पर पहुंचने के लिए घर से निकले हैं और इस बारिश के पानी के बीचों बीच पहुंचने के बाद उनकी बाइक बंद हो गई हैं और लोगों को मंजिलों तक पहुंचना मुश्किल हो गया हैं। यह दिक्कतें सिर्फ फरीदाबाद का नहीं हैं। इससे सट्टे शहर साइबर सिटी गुरुग्राम की हालत बहुत अच्छे नहीं है,उनका तो फरीदाबाद से भी बहुत बुरा हाल हैं। इस खबर में प्रकाशित वीडियो में के अंत क्लिप गुरुग्राम हैं इसमें आप स्वंय देख सकते हैं सिविल डिफेंस के वालंटियर पानी में फंसे लोगों को निकाल सुरक्षित स्थान पर लेकर आ रहे हैं।