अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने गायक एसपी बालासुब्रमण्यम जो 90 के दशक में अभिनेता सलमान खान की आवाज बन चुके थे उनका शुक्रवार 25 सितंबर को 74 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। इस दिग्गज गायक के निधन की खबर सुनने के बाद से बॉलीवुड के साथ ही भारत में उनके चाहने वाले शोक में और स्तंब्ध हैं। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इस महान गायक के निधन पर शोक जताते हुए संदेश दिया है।
शुक्रवार दोपहर को एक बेहद ही दुखी करने वाली खबर सुनने को मिली। जाने माने बॉलीवुड गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का दोपहर 1 बजकर चार मिनट पर निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक वह कोरोना संक्रमित थे जिसका इलाज काफी दिनों से चल रहा था। पिछले महीने 5 अगस्त को उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई थी। गुरुवार को अस्पताल द्वारा जारी बयान में उनका हालत काफी नाजुक बताई गई थी। अगले ही दिन उनके मौत की खबर आई।