Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा वीडियो

साइंटिस्ट अपहरण, हनीट्रैप केस : आरोपित महिला के भाजपा नेताओं के साथ संबंधों को लेकर मचा सियासी बवाल-देखें वीडियो

अरविंद उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: नोएडा के सेक्टर-77 में रहने वाले रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में तैनात साइंटिस्ट को हनीट्रैप में फंसाकर अगवा करने के मामले में गिरफ्तार सुनीता गुर्जर के भाजपा नेताओं के साथ संबंधों को लेकर सियासी बवाल मच गया है। सुनीता के फेसबुक वॉल पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और बीजेपी के स्थानीय सांसद महेश शर्मा के साथ भी फोटो अपलोड की गई है। इससे सुनीता के हाई-प्रोफाइल कनेक्शन का पता चलता है। सुनीता ने खुद को बिग बॉस-10 विनर मनवीर गुर्जर का रिश्तेदार बताया था।

आगाहपुर गांव में बबली के नाम से मशहूर सुनीता गुर्जर ने दावा किया था कि वह बीजेपी के साथ जुड़ी हुई है। उसने खुद को पार्टी के महाराणा प्रताप मंडल का अध्यक्ष बताया था। बीजेपी के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के बहुत सारे सदस्य हैं। उस महिला ने महिला मंडल अध्यक्ष महाराणा महाराणा प्रताप मंडल लिखा। जहाँ वह रहती हैं,  वह अटल बिहारी बाजपेई मंडल कहलाता है।  अगर उसने ऐसा बयान दिया है तो पार्टी की तरफ से मैं उनके ऊपर केस करूंगा, क्योंकि वह पार्टी का नाम खराब कर रही है। बीजेपी के स्थानीय सासद डॉ. महेश शर्मा के साथ सुनीता ने फेसबुक पर एक फोटो अपलोड की है। उस बारे मनोज गुप्ता का कहना की जहां तक फोटो की बात है हमारे सांसद हमारे विधायक सुबह से शाम तक इतने सारे लोगों के साथ फोटो खिंचवाते हैं। इस लिए यह बात कोई मायने नहीं रखता हैं। 

दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि सुनीता के पास से दो अलग-अलग नाम के पैन कार्ड मिले हैं। सुनीता गुर्जर कई इंटरव्यू भी दे चुकी है, जिसमें उसने खुद को मनवीर गुर्जर की भाभी बताया था। एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि लोग उसे मनवीर गुर्जर की भाभी के रूप में जानते हैं। मनवीर गुर्जर के छोटे भाई ने साफ किया कि उनका परिवार सुनीता को सिर्फ इसलिए जानता है, क्योंकि वह उन्हीं के गांव से ताल्लुक रखती है। उसने बिग बॉस में जाने के लिए उनके परिवार से विनती की थी। उनके पास शो की 20 टिकट थी। एक टिकट उसे भी दे दी। उनके परिवार का सुनीता के साथ कोई सीधा संबंध नहीं है। DRDO के साइंटिस्ट को बंधक बना फिरौती वसूलने के साजिश में पांच लोगों का नाम सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक सुनीता गुर्जर, रिंकू,  राकेश, को कल ही गिरफ्तार कर लिया था । आज दीपक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि आदित्य अभी फरार है। एडीजीपी रणविजय सिंह का कहना है कि आज जिस आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया गया है, उसका रोल था कि उसने सोसाइटी घर से अगवा कर साइंटिस्ट सैक्टर 41 स्थित होटल तक लाया था।  जहां उसे बंधक बना कर रखा गया था। तथाकथित बीजेपी नेता सुनीता गुर्जर के बारे में एडीसीपी इनका कहना है जब हमने उसे गिरफ्तार किया था तब  इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वैसे भी हमारे लिए वह ईविडेंस इंपॉर्टेंट होते हैं जो हमारे इन्वेस्टिगेशन में काम आते हैं।

Related posts

फरीदाबाद में 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते बिजली बोर्ड के जेई तथा अस्सिस्टेंट लाइनमैन को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Ajit Sinha

हरियाणा, मधुबन: डीजीपी प्रशांत अग्रवाल ने आज किया बहादुर पुलिसकर्मियों को सम्मानित

Ajit Sinha

नोएडा के अट्टा मार्केट जैकेट न बदलने को लेकर हुए विवाद के बाद दुकानदार की बेरहमी से पिटाई, सीसीटीवी कैमरे में कैद ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!