Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

ब्रेकिंग न्यूज़: सोहना इलाके में पुलिस और खूंखार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, तीनों बदमाशों के पैरों में लगी गोली और दो पुलिस कर्मी भी हुए घायल।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: अपराध शाखा ,सेक्टर -39 पुलिस और खूंखार बदमाशों के बीच आज सांय लगभग साढ़े छह बजे हुई मुठभेड़ में तीनों  बदमाशों के पैरों में पुलिस की गोली लग गई और इस मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। दोनों पुलिस कर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे इस लिए उनके वचाव  हो गई । घायल अवस्था में तीनों बदमाशों व दोनों  पुलिस कर्मियों को  नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। इस केस की पुलिस जांच कर रहीं हैं। पुलिस की माने तो तीनों बदमाश कुख्यात बदमाश सूबे गुर्जर गैंग के शार्प शूटर हैं। इनके पास से 2 अंग्रेजी पिस्तौल, 2 रिवाल्वर , 1 देशी कट्टा , 110 जिन्दा कारतूस, एक पिठू बैग , 1 मोटर साइकिल व मौके से खाली खोल मिले हैं पुलिस कमिश्नर के के राव ने घोषणा की है कि पुलिस टीम को साहसी काम के लिए दो लाख रूपए का इनाम दिया जाएगा।  यह सभी बदमाश एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार कर हत्या करने आए थे   


पुलिस के मुताबिक अपराध शाखा, सेक्टर -39 के इंचार्ज राजकुमार को एक गुप्त सूचना मिली कि नंगली रोड,सोहना में तीन खूंखार बदमाश एक अपाचे मोटर साईकिल पर सवार होकर किसी बड़ी वारदात को देने के फिराक में हैं। उस वक़्त सांय के लगभग साढ़े छह बज रहे थे। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होनें तुरंत एक विशेष टीम गठित की। और मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर भेज दिया। उस स्थान पर तीनों खूंखार बदमाशों ने पुलिस को देख कर उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो तीनों बदमाशों के पैरों में गोली एक -एक करके लग गई। गोली लगते ही तीनों बदमाश नीचे सड़क पर  गए।

जबकि बदमाशों की फायरिंग और धर पकड़ के दौरान  दो हवलदार घायल हो गए। हालांकि दोनों हवलदार ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे। इस कारण से उनकी जान बच गई। घायल बदमाशों के नाम राजेश फौजी निवासी राजीव कालोनी , नाहर रूपा , गुरुग्राम , कमल उर्फ़ कमली निवासी गांव बढ़ा , जिला गुरुग्राम व अमन निवासी मुंडिया कलां ,जिला लुधियाना , पंजाब हाल टाटा पर्वतित एडब्लूए फ्लैट , गुरुग्राम हैं। और घायल हवलदारों के नाम सुनील व अभिलाष हैं। सभी घायलों का इलाज नजदीक के अस्पतालों में चल रहा हैं।  

Related posts

100 किलो चूरापोस्त, 12 किलो गांजा, 20 ग्राम हेरोइन के साथ 4 को किया गिरफ्तार

Ajit Sinha

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पी. सी. मीणा ने आज 4 अधिकारियों को किया सस्पेंड।

Ajit Sinha

गुरूग्राम से 1200 प्रवासी नागरिक हरियाणा राज्य परिवहन की 40 बसों में बुलंदशहर के लिए हुए रवाना।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!