Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किए गए तीनों शार्प शूटरों को हथियारों का खेप मुहैया करने वाला फरीदाबाद का निकला,अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:अपराध शाखा, सेक्टर -31 ने आज सूबे गुर्जर गैंग के कुख्यात शार्प शूटरों को एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने के लिए हथियार उपलब्ध कराने वाले एक आरोपित को नेशनल हाइवे-मोड़, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया हैं। आरोपित का नाम विवेक निवासी गोठड़ा,गांव मोहब्ताबाद,थाना धौज, फरीदाबाद हैं। इस आरोपित को पुलिस ने कल वीरवार को गिरफ्तार किया था। 

अपराध शाखा  ,सेक्टर -39 के इंचार्ज राजकुमार ने बीते 6 अक्टूबर को सूबे गुर्जर गैंग के 3 शार्प शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस की माने तो गिरफ्तार किए गए तीनों शार्प शूटरों के नाम राजेश फौजी निवासी राजीव कालोनी, नाहरपुर रूपा,गुरुग्राम,कमल उर्फ़ कमली उर्फ़ निवासी गांव बढ़ा ,जिला गुरुग्राम  व अमन निवासी मुंडिया कलां जिला लुधियाना पंजाब हाल EWS फ्लैट्स नजदीक टाटा प्रिवंती गुरुग्राम हैं।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इन शार्प शूटरों के पास से 2 अंग्रेजी पिस्तौल,2 रिवाल्वर 1 देशी कट्टा, 110 जिन्दा कारतूस, 1 पिठ्ठू बैग , 1 मोटर साइकिल और घटना स्थल से खाली खोल बरामद किए हैं। इस सभी हथियारों को इन शूटरों को   मुहैया कराने वाले विवेक निवासी गोठड़ा , गांव मोहब्ताबाद, थाना धौज,फरीदाबाद का हैं जिसे आज अपराध शाखा , सेक्टर -31 के इंचार्ज नवीन कुमार गिरफ्तार किया हैं।    

Related posts

पुलिस व डॉक्टर की लापरवाही के कारण झगड़े में घायल शख्स दर्द से तड़पता रहा और हॉस्पिटल बदलता रहा,मौत

Ajit Sinha

फरीदाबाद: झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर सर्व समाज के लोगों द्वारा उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया।  

Ajit Sinha

चंडीगढ़: स्टेट विजिलेंस ब्यरों ने हुड्डा फरीदाबाद के एक अधिकारी की सांठगाठ से गरीबों के प्लाटों को धोखे से हड़पने के मामले में अब तक 26 को अरेस्ट किया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!