Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने आज राजस्थान के छः जिला भाजपा कार्यालयों का शिलान्यास और दो कार्यालयों का उद्धघाटन किया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान के छः जिला भाजपा कार्यालयों का शिलान्यास किया और दो जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राजस्थान से मंच पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पुनिया ,केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता रामचंद्र कटारिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, जैसलमेर से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और भीलवाड़ा से रवीन्द्र राजू उपस्थित थे जबकि दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मंच पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह एवं पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती अलका गुर्जर मौजूद रहे। उन्होंने समस्त देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी।

नड्डा ने कहा कि देश में अब तक 719 जिला भाजपा कार्यालयों में से 432 कार्यालयों का निर्माण हो चुका है। 73 कार्यालय उद्घाटन के लिए तैयार हैं और 196 निर्माणाधीन हैं जो जल्द से जल्द पूरे हो जायेंगे। राजस्थान में भी आठ जिला कार्यालयों का काम चल रहा है, आज छः का शिलान्यास और दो जिला कार्यालयों का उद्घाटन हुआ है। उन्होंने कहा कि कार्यालय कार्यकर्ताओं को संस्कारित करने और उनके सामाजिक एवं राजनीतिक व्यक्तित्व को निखारने का केंद्र होते हैं। आवास पर काम करने से पार्टी परिवार की हो जाती है, इसलिए आज लगभग राजनीतिक दलों के लिए परिवार ही पार्टी बनती जा रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए पार्टी ही परिवार है। राजस्थान में भाजपा संगठन ने काफी अच्छा काम किया है। मुझे विश्वास है कि ये कार्यालय पार्टी की नींव को प्रदेश में और मजबूत करने में सहायक होंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान जहां सभी पार्टियों ने भी खुद को लॉकडाउन कर लिया,लेकिन उस वक्त भी केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी थी जिसके एक-एक कार्यकर्ता ने स्वयं को मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया। देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के दौरान 29 करोड़ से अधिक फ़ूड पैकेट्स, 5 करोड़ से अधिक राशन किट्स का वितरण किया और लगभग 7 करोड़ फेस कवर का वितरण किया। पार्टी की राजस्थान इकाई ने भी मानवता की सेवा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और दुर्गम इलाकों तक में जाकर जरूरतमंदों की सेवा की। प्रदेश भाजपा संगठन ने प्रवासी मजदूरों की टेस्टिंग, क्वारंटाइन फैसिलिटी, भोजन और दवाइयों की व्यवस्था की। मैं मानवता की सच्ची सेवा करने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को हृदय से साधुवाद देता हूँ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में किस तरह से पार्टी ने लॉकडाउन के दौरान मानवता की सेवा की, इस पर भारतीय जनता पार्टी संयुक्त राष्ट्र संघ की नौ आधिकारिक भाषाओं में ई-बुक लॉन्च करने जा रही है। मैं राजस्थान इकाई से भी अनुरोध करता हूँ कि वे भी जल्द से जल्द प्रदेश स्तर पर ई-बुक को जारी करें।

Related posts

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज तुरंत प्रभाव से महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की नियुक्तियां की हैं -लिस्ट पढ़े।

Ajit Sinha

जो गुंडे ममता दीदी की शह पर आज छिपकर बैठे हैं, उनको मैं कहना चाहता हूं कि जहां छिपना है छिप जाओ- अमित शाह

Ajit Sinha

होडल के आशीर्वाद और उदयभान के नेतृत्व में जीतेगी कांग्रेस, हलके को सरकार में मिलेगी बड़ी हिस्सेदारी – हुड्डा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!