Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव वीडियो

प्रॉपर्टी कारोबारी को उधार के 65 लाख रूपए ना देना पड़े इस लिए 10 हजार के इनाम बदमाश ने उसे गोली मार दी-देखें वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: अपराध शाखा, सिकंदरपुर ने आज एक प्रॉपर्टी कारोबारी को सरेआम गोली मार कर हत्या करने के 10 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। इस हत्याकांड में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। इन आरोपितों में से दो आरोपित एक पति -पत्नी हैं। इनके के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई एक पिस्तौल ,4 खाली खोल पुलिस ने बरामद किया था। यह खुलासा आज एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं।  

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 18 मई 2020 को पुलिस थाना फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना बाबा मनसा आश्रम गाँव ताजनगर के पास गोली चलने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर थाना फरुखनगर की पुलिस टीम  घटना स्थल पर पहुंची जहां पर पुलिस की दूसरी टीम द्वारा घायल अवस्था में   यशपाल व रविन्द्र उर्फ सरकार को ईलाज के लिए मेदांता अस्पताल ले जाना पाया गया। इसके बाद पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई  के लिए जब मेदान्ता अस्पताल पहुंची तो घायल रविन्द्र सरकार व यशपाल के बारे में डाक्टरों से राय हासिल ली तो डाक्टरों द्वारा पीडित रविन्द्र सरकार को ब्यान देने की हालात में बताया और  यशपाल को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद रविन्द्र उर्फ सरकार निवासी  ताजनगर थाना फरूखनगर उम्र 30 वर्ष ने पुलिस टीम को बताया  कि ये वह 2 भाई है, यह जमींदारी करता है।उसके पिता फौज से रिटायर्ड आकर बिजली बोर्ड में काम करता है और वर्ष -2011 में वह  व उसके  गाँव के बिरेन्द्र उर्फ कालू व उसका भाई बिजेन्द्र उर्फ देवेन्द्र ने अपने गाँव के सरपंच महेन्द्र की हत्या के मामले जेल गए थे। जिसमें वह  वर्ष 2014 में बरी हो गए  थे। उस केस  की पैरवी में उसने लगभग 15 लाख रूपये खर्च हुए थे। बिजेन्द्र उर्फ देवेन्द्र ने आधे रुपए देने के लिए हाँ की थी, लेकिन बार-बार माँगने पर उसने रुपए नही दिए । उसके बाद वर्ष-2016 में जेल से छूटकर बहार आया तो बिजेन्द्र उर्फ देवेन्द्र ने कहा  कि  दोनों प्रोप्रर्टी का काम कर लेते है जो मुनाफा होगा वो आधा-आधा कर लेगें लेकिन उसने प्रॉपर्टी  में भी धोखा किया और लगभग 50 लाख रूपये उसके  मार लिए।

जिनके सम्बन्ध में बार-बार बिजेन्द्र उर्फ देवेन्द्र को  पैसे देने के लिए कहता रहा।  लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया और कहने लगा इन पैसों को भुल जा वरना अन्जाम बुरा होगा। उसने  कहा कि वह तो  अपने पैसे तो लेकर रहेगा। बीते  18 मई 2020 को वह  व उसका  दोस्त यशपाल  निवासी जौनियावास, यशपाल की स्फिट गाडी में सवार होकर अपने दोस्त सुभाष  निवासी ताजनगर के पास जा रहे थे। गाडी को यशपाल चला रहा था। वह  साथ वाली सीट पर बैठा हुआ था जब वह  समय करीब 10.00 AM पर बाबा मनसा आश्रम के पास पहुँचे तो पिछे से एक सफेद रंग की गाडी स्फिट के चालक ने अपनी गाडी को एक दम उसकी  गाडी के आगे लगाकर उसका  रास्ता रोका, उस गाडी को विरेन्द्र उर्फ कालू  निवासी ताजनगर, गुरूग्राम चला रहा था। इसी दौरान विरेन्द्र उर्फ कालू गाडी से नीचे उतरा और तेजी से अपने हाथ में लिए हुए रिवाल्वर से ड्राईवर वाली खिडकी से मारने की नियत से य़शपाल पर तीन फायर किए। उसके बाद यशपाल गोली लगने से सीट पर ही गिर गया। उसके बाद बिरेन्द्र उर्फ कालू दौडकरउसकी  तरफ आया और साईड वाली खिडकी से उसके ऊपर भी जान से मारने की नियत से तीन फायर किए  जैसे ही मैंने शोर मचाया तो वह अपनी गाडी को लेकर जमालपुर की तरफ भाग गया और उसने  पुलिस कट्रोल रूम में फोन करके अपने दोस्त यशपाल को देखा तो उसके सिर से काफी खून बह रहा था और बेहोश था मुझे एक गोली बायें हाथ की पहली अंगुली व दाहिंने हाथ की बाजू व दाहिने पैर की साथल पर लगी हुई थी। इस घटना को अन्जाम विरेन्द्र उर्फ कालू व बिजेन्द्र उर्फ देवेन्द्र व उसकी पत्नी अनीता व बिजेन्द्र उर्फ देवेन्द्र के मामा के लडके ने योजना बनाकर अन्जाम दिया है। उसके बाद मौके पर तुरंत वेयर हाऊस हब पुलिस चौकी से पुलिस आ गई जो उसको  व यशपाल को अपनी प्राईवेट गाडी में मडोयर अस्पताल मानेसर ले गए  जहाँ पर डाक्टरों ने कहाँ की यहाँ केवल करोना के मरीज है तो पुलिस उन्हें मेंदाता अस्पताल ले गई जहाँ पर डाक्टर ने उसे दाखिल कर लिया व यशपाल को मृत घोषित कर दिया। उनका कहना हैं कि इस शिकायत पर सभी आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस किया गया था। इसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक आरोपित महिला हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम अनीता, पत्नी बिजेंद्र निवासी ताजनगर , जिला गुरुग्राम, बिजेंद्र उर्फ़ देवेंद्र व मनेंद्र निवासी गांव तुमना , जिला रेवाड़ी हैं। इनमें अनीता व बिजिनेद्र दोनों आपस में पति -पत्नी हैं। इस केस मुख्य आरोपित वीरेंद्र उर्फ़ कालू निवासी गांव ताजनगर , जिला गुरुग्राम की गिरफ्तारी बकाया था। और इसपर पर गुरुग्राम पुलिस ने 10 हजार रूपए इनाम घोषित किया हुआ था। जिसे अब गिरफ्तार किया गया हैं जिसे अदालत में पेश कर अगले दो दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं।उनका कहना हैं कि पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपित  से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह व इस  मुकदमे  में शिकायतकर्ता रविन्द्र उर्फ सरकार गाँव के सरपंच की हत्या के मामले में दोनों जेल गए थे। उसके बाद उस केस  की पैरवी में 15 लाख रुपयों का खर्चा आया था। इन 15 लाख रुपयों की आधी राशि उसने  (बिरेन्द्र उर्फ काला) रविन्द्र उर्फ सरकार को देनी थी। इन पैसों के लेनदेन को लेकर इनके बीच झगङा रहता था। इस झगङे की रन्जीश के चलते हुए उसने  अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर रविन्द्र उर्फ सरकार की हत्या करने की योजन बनाई और योजना के तहत उसने  गोली मारने की वारदात को अन्जाम दिया था।  

Related posts

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक फर्जी कॉल सेंटर में छापामारी करके 17 लोगों को किया अरेस्ट, 2268 लोगों से 8 करोड़ ठग चुके हैं।

Ajit Sinha

नागरिकों को उनकी शिकायतों पर दर्ज एफआईआर के बारे में जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिलेगी।

Ajit Sinha

दिनदहाड़े सेना के ऑडिटर के पद से रिटायर हरि किशोर की गोली मारकर हत्या.

Ajit Sinha
error: Content is protected !!