Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद राष्ट्रीय वीडियो

फरीदाबाद:छात्रा निकिता तोमर हत्याकांड में सीपी ओ. पी. सिंह ने एसआईटी गठित कीऔर क्या कहा- सुने इस वीडियो में

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में कल सोमवार सांय लगभग 4  बजे अग्रवाल कॉलेज के बाहर हुई बी कॉम की छात्रा निकिता  तोमर की सरेआम हुई हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ,डीएलएफ ने बीती रात एक मुख्य आरोपित तौशिफ को नूंह इलाके से गिरफ्तार कर लिया, खबर लिखने से  थोड़ी देर पहले ही दूसरे आरोपित रेहान को भी पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया  हैं। सरेआम की गई इस हत्या की सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। इस बारे में पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने कहा कि इस हत्या काण्ड की जांच एसआईटी करेगी जिसका गठन कर दिया गया हैं। 

पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने आज कहा कि मुख्य आरोपित तौशीफ ने वर्ष -2018 में भी एक  कार मृतका निकिता तोमर का अपहरण किया था। इस मामले में एक मुकदमा भी दर्ज किया गया था। इसके बाद लड़की के परिजन ने एक शपथ पत्र दिया था। जिसमें छात्रा के परिजनों  ने कहा था कि वह इस मामले में आगे की कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं। अब दूसरी बार फिर से मुख्य आरोपित तौशिफ ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर कल सोमवार शाम  चार बजे फिर से आई 20 कार में अपहरण करने की कोशिश की,जब इन लोगों ने छात्रा निकिता तोमर का किडनेप नहीं कर पाए तो उसे देशी कट्टे से गोली मार कर हत्या कर दी।

उनका कहना हैं कि इस केस प्रति वह लोग काफी गंभीर हैं। इसलिए उन्होनें एक एसआईटी गठित कर दी हैं। अभी मुख्य आरोपित को दो दिन के पुलिस रिमांड पर कोर्ट से लिया  हैं। इस दौरान उससे गहनता से पूछताछ की  जाएगी और वारदात में इस्तेमाल की गई देशी कट्टा और कार को बरामद किया जाएगा। उन्होनें लोगों से अपील की हैं कि क़ानून पर पूरा भरोसा रखे, कानून अपना काम पूरी ईमानदारी और निष्ठां पूर्वक कार्य कर रही हैं।      

Related posts

हरियाणा सरकार ने आज महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा को कई पाबंदियों के साथ जारी किया हैं–आदेश की कॉपी पढ़े

Ajit Sinha

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल ने जब बुजुर्ग माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया तो ग्रीन फील्ड के बलविंदर की ख़ुशी हुई दोगुनी-वीडियो देखें।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज किया डा. एस.एस. बंसल व उनकी कार्डिक टीम को सम्मानित

Ajit Sinha
error: Content is protected !!